Fashion

'BJP की सीटें अन्य दलों से कई ज्यादा… 5 साल आराम से चलेगी सरकार', वासुदेव देवनानी का बड़ा बयान



<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि देश की कई विधानसभाओं में से राजस्थान की विधानसभा अग्रणी रही हैं. राजस्थान विधानसभा आगे भी अग्रणी बने इसके लिए प्रमुख शासन सचिवों, मुख्य सचिव के साथ बैठक करके निर्देश दिए गए हैं कि कार्यपालिका विधायिका के प्रति जवाबदेही रहें. इसके साथ ही विधायक आमजन से जुड़े जो भी मुद्दे विधानसभा में उठाते हैं उनको समय पर त्वरित जवाब मिलें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>देश का नेतृत्व सफलतापूर्वक चलेगा</strong><br />वासुदेव देवनानी दो दिवसीय कोटा दौरे पर आए हैं. इस दौरान उन्होंने संघ प्रचारकों से भी मुलाकात की.वहीं मोदी सरकार को लेकर गए किए सवाल पर वासुदेव देवनानी ने कहा कि वैसे तो गठबंधन की सरकार लगभग पिछले काफी समय से है, ये सबके स्वभाव में है. देश का नेतृत्व सफलतापूर्वक चलेगा. एनडीए ने अपना नेता नरेंद्र मोदी को चुन लिया है.</p>
<p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री पद के दायित्व का शपथ ग्रहण 9 जून को होगा. उन्होंने कहा कि उतार चढाव चुनाव में आते रहते हैं और 400 पार का नारा एक लक्ष्य था. बीजेपी की सीटे अन्य दलों से कहीं अधिक है और सरकार पूरे पांच साल आराम से चलेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;सभी दल मिलकर कर रहे सहयोग&rsquo;</strong><br />सरकार द्वारा सशक्त निर्णय लिए जाने के सवाल पर वासुदेव देवनानी ने कहा कि देश सशक्त नेतृत्व के हाथ में है और बिल में कोई विरोधाभास नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सभी दल मिलकर सहयोग कर रहे हैं. सहयोगी दलों ने <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> में विश्वास प्रकट किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>15वीं विधानसभा के 5 हजार प्रश्न के उत्तर बाकी</strong><br />देवनानी ने कहा कि मेरे सामने आया कि 15वीं विधानसभा के लगभग पांच हजार प्रश्न के उत्तर अभी तक बाकी हैं. इसलिए निर्देशित किया है कि एक सत्र शुरू होने के पहले पिछले सत्र के सभी प्रश्न क्लियर हो जाएं. दो दिन में करीब 2500 प्रश्न क्लियर कर दिए गए, शेष का जवाब दिया जा रहा है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="World Brain Tumour Day: न्यूरो सर्जरी के मामले में विकसित हो रहा कोटा, हर महीने 10 ब्रेन ट्यूमर का हो रहा ऑपरेशन" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/world-brain-tumour-day-2024-rajasthan-10-brain-tumours-are-being-operated-every-month-in-kota-ann-2710107" target="_blank" rel="noopener">World Brain Tumour Day: न्यूरो सर्जरी के मामले में विकसित हो रहा कोटा, हर महीने 10 ब्रेन ट्यूमर का हो रहा ऑपरेशन</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *