‘BJP इसलिए नहीं बता रही सीएम चेहरा…’, भगवंत मान ने AAP प्रत्याशी सत्येंद्र जैन के लिए किया रोड शो
Delhi Assembly Election 2025: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को ताबड़तोड़ शकूरबस्ती, त्रिनगर और मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में मेगा रोड शो किया. रोड शो में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. समर्थकों ने ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ के जमकर नारे लगाए.
इस दौरान सीएम भगवंत मान ने दिल्ली की जनता से एक बार फिर आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत देकर सरकार बनवाने की अपील की. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव हार रही है. इसलिए वह अपना सीएम चेहरा नहीं बता रही है. अरविंद केजरीवाल फिर दिल्ली के सीएम बनेंगे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने की पूरी कोशिश की, लेकिन इनकी सारी कोशिशें बेकार रहीं. वहीं अब बीजेपी वाले महिलाओं को 2500 रुपये देने की बात कर रहे हैं, लेकिन बाद में यही लोग कहेंगे कि यह तो सबके खाते में 15 लाख रुपये देने वाले जुमले की तरह ही एक जुमला था. शकूर बस्ती विधानसभा में रोड शो कर भगवंत मान ने कहा कि सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के सरकारी अस्पताल ठीक किए, लेकिन विरोधी पार्टियों को यह बात इतनी चुभी और सबसे पहले सत्येंद्र जैन को अंदर कर दिया.
भगवंत मान ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने सत्येंद्र जैन को तोड़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन सत्येंद्र जैन कहा कि हमें लोगों ने वोट देकर चुना है, हम बिकेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि आज जो दिल्ली के कोने-कोने में माहौल है, यही माहौल मैंने 2022 में पंजाब के चुनाव में भी देखा था. लोग यही कह रहे हैं कि केजरीवाल हमारा बेटा है और मतदान के दिन दिल्ली में सिर्फ झाड़ू चलेगी. दिल्लीवालों के इस प्यार की किसी करेंसी में कीमत नहीं है. बीजेपी वालों ने पूरी कोशिश की कि आम आदमी पार्टी को खत्म कर दिया जाए. लेकिन इनकी कोशिश बेकार रही.पूरी पार्टी चट्टान की तरह डटी रही. हम राजनीति में पैसा कमाने नहीं आए हैं.
भगवंत मान ने कहा कि 5 फरवरी को वोटिंग बूथ पर जाना और झाड़ू का बटन दबाकर वापस आ जाना. त्रिनगर विधानसभा में रोड शो के दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि जो नेता आपके बीच रहकर काम करते हैं उन्हें आपकी समस्याओं के बारे में अच्छे से पता होता है. अरविंद केजरीवाल ने आम लोगों को मंत्री और मुख्यमंत्री बनाने का जो सिलसिला चलाया है वो आगे बढ़ना चाहिए. दिल्ली में कांग्रेस ने 15 साल तक राज किया. बीजेपी 15 साल एमसीडी में रही और इतने सालों से केंद्र सरकार में है.
मंगोलपुरी विधानसभा में रोड शो के दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा, ”16 मार्च को पंजाब में हमारी सरकार के तीन साल पूरे हो जाएंगे. इन तीन सालों में पंजाब के अंदर 50 हजार सरकारी नौकरियां देकर आज आपके सामने खड़ा हूं. मैंने पिछले जन्म में जरूर कोई पुण्य किए होंगे जो लोगों का इतना प्यार मिल रहा है, वरना बीजेपी के किसी नेता से लोग हाथ मिलाने के बाद अपनी उंगलियां देखते हैं कि कहीं वो उंगलियां चुराकर तो नहीं ले गए. इनकी इमेज बड़ी खराब है. 5 फरवरी को आप सभी झाडू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताओ”.
वहीं, शकूरबस्ती से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इनको लगा था कि ये टीचर का बेटा है, दो मिनट में टूट जाएगा.पढ़ा-लिखा है, दो दिन में टूट जाएगा.लेकिन मैं दो साल में भी नहीं टूटा.अब तो लोगों ने मेरा नाम बदलकर सत्येंद्र जैन सरदार रख दिया.एक सरदार भगत सिंह थे, अगर उन्होंने माफी मांगी होती तो फांसी पर नहीं चढ़ते और वो फांसी पर नहीं चढ़ते तो ये आजादी नहीं मिलती. इसलिए हम पीछे नहीं हटेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी के आरोप पर भड़के पंजाब के CM भगवंत मान, ‘ये पंजाबियों का अपमान’