Fashion

Bilaspur Social Media Viral Video Congress Leader’s Hooliganism Ann


Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर(Bilaspur) जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर जमकर वायरल(Viral Video) हो रहा है. इसमें एक युवक खुद को युवा कांग्रेस(Congress) का शहर अध्यक्ष बता कर किसान को धमकी दे रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि शेरू असलम नाम का व्यक्ति चश्मा लगा कर  किसान को दबंगई दिखा रहा है. इसके बाद पीड़ित उमेंद्रराम साहू ने पुलिस थाने में शिकायत की कि  शेरू असलम जान से मारने की धमकी दे रहा है.

 ये मामला सरकंडा थाने के मोपका गांव का है. किसान उमेंद्र साहू और शेरू असलम दोनों ने एक ही जमीन पर अपना दावा पेश किया है. उमेंद्र साहू ने दावा किया है कि शेरु असलम ने दोनों की जमीन के बीच बने बाउंड्री को तोड़कर अपने जमीन में मिला कर कब्जा कर लिया है. इसके लिए 22 जून को विरोध किया तो शेरू असलम ने जान से मारने की धमकी दी. शेरू ने कहा, ‘मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता क्योंकि मैं कांग्रेस का जिला अध्यक्ष हूं. मेरी पहुंच ऊपर तक है. यदि मेरे से पंगा लोगे तो तुम को जान से मरवा दूंगा. तुझे उठावा दूंगा.’

वायरल वीडियो में धमकाता दिखा आरोपी
वहीं, इस घटना एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें शेरू धमकाता हुआ नजर आ रहा है. शेरू ने कहा, ‘मेरी जमीन कब्जाएगा. दस्तावेज कहां है लेकर आ. जिलाध्यक्ष हूं. उठाकर ले जाउंगा यही से तुझे, मेरी जमीन पर कब्जा करेगा.’ इस मामले पर अब बीजेपी ने भी कांग्रेस को घेरा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने वीडियो शेयर कर आरोप लगाए हैं कि बिलासपुर में युवा कांग्रेस अद्यक्ष असलम मियां गुंडागर्दी कर रहे हैं.

जमीन को लेकर 22 जून को हुआ था विवाद
उमेद्र साहू की शिकायत के बाद दोनों पक्षों से पुलिस ने पूछताछ की है. दोनों अभी विवादित जमीन को अपना बता रहे हैं. इस मामले में सरकंडा थाने ने अपनी शुरुआती कार्रवाई शुरू कर दी है. जमीन का सीमांकन कर विवाद को सुलझाने की कोशिश में जुटी है. सरकंडा थाने के प्रभार फैजुल होदा शाह ने बताया कि दोनों पक्ष थाने आए थे. जमीन का सीमांकन कराएंगे. वहीं, शेरू असलम  के वायरल वीडियो पर थाना प्रभारी ने कहा कि उसे तहसीलदार के सामने पेश करने की तैयारी चल रही है.

ये भी पढ़ें- Kanker News: राइसमील की निर्माणाधीन दीवार गिरी, 1 की मौत, 12 मजदूर घायल, जांच में जुटा प्रशासन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *