Fashion

Bilaspur Police Taken Action Against Dhabas Who Were Offering Liquor To Customers In Chhattisgarh Ann


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही खुले में शराब पीने वालों, अवैध चखना सेंटर और अवैध कब्जा पर कार्रवाई तेज हो गई है. इसी :क्रम में छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शराब पीने वाले और होटल और ढाबा में अवैध तरीके से शराब बेचने वाले और पिलाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई.

पुलिस ने एक ही दिन के अंदर खुले में शराब पीने वालों, होटल और ढाबा में शराब पिलाने वालों समेत 104  लोगों पर कार्रवाई की है. एक साथ जिले के तमाम थानों की पुलिस करवाई करने के लिए टीम बनाकर निकली थी. बिलासपुर जिले के सभी थाना प्रभारी द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों, तालाब के किनारे, खुले मैदान में, चौक-चौराहों पर शराब पीने वाले लोगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई.

इस अधिनियन के तहत हुई है कार्रवाई
इसके साथ ही सभी होटल और ढाबा संचालकों को चेक किया गया है. और ऐसे होटल, ढाबा संचालक जो अपने परिसर में शराब पिलाने का काम करते हैं उन पर भी कार्रवाई की गई. इस क्रम में शहरी क्षेत्र में खुले में शराब पीने वालों पर आबकारी अधिनियम की धारा 36(च) के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. अब तक 104  लोगों पर कार्रवाई की गई है.

आगे भी जारी रहेगी ऐसी कार्रवाई
बिलासपुर में 5 ऐसे होटल औ ढाबा संचालकों पर कार्रवाई की गई है जो शराब पीने का सामान उपलब्ध कराते थे. इसी तरह ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी खुले में शराब पीने वालों पर आबकारी अधिनियम की धारा 36(च) के तहत कुल 23 कार्रवाई की गई है. स्थानीय  जिले को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसी ही कार्यवाहियां जारी रहेंगी.  इससे पहले दुर्ग में भी खुले में शराब पीने वालों और अवैध चखना सेंटर पर कार्रवाई की गई थी. साथ ही अड्डेबाजी करने वालों पर भी एक्शन लिया गया था.

ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh News: कोंडागांव में टीचर की हैवानियत! सच उगलवाने के लिए 25 मासूम की हथेली पर गरम तेल डाला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *