Fashion

Bikram Singh Majithia Counter Attack On CM Bhagwant Mann Target Punjab Bachao Yatra | Punjab Politics: सीएम मान के बयान पर बिक्रम सिंह मजीठिया का पलटवार, पंजाब बचाओ यात्रा का विरोध करने पर बोले


Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट कर शिरोमणि अकाली दल की पंजाब बचाओ यात्रा को लेकर निशाना साधा था. जिसपर अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पलटवार किया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि भगवंत मान शिरोमणि अकाली दल पंजाब को बचाने के लिए यात्रा निकाल रहा है. वह दिन दूर नहीं जब सभी पंजाबी भगवंत भजौ यात्रा निकालेंगे. पंजाब का इतिहास बलिदानों से भरा है, पंजाबी एक बहादुर, मार्शल राष्ट्र है. 

‘पंजाब को दिल्ली के हवाले कर दिया’
पंजाबियों की देश के लिए मर मिटने की मिसालें दी जाती हैं कि पंजाबियों से ज्यादा मेहनती कोई नहीं. पंजाबियों से बढ़कर देश के लिए मरने वाला कोई नहीं है और भगवंत उस पंजाब पर दिल्ली मॉडल लागू कर रहे हैं. उस सीएम ने केवल AAP की राजनीति के लिए पंजाब को दिल्ली के हवाले कर दिया. पंजाबी देश को रास्ता दिखा रहे हैं. और भगवंत मान ने पंजाब को दिल्ली के हवाले कर दिया है और रिमोट कंट्रोल दिल्ली को दे दिया है.

क्या कहा था सीएम मान ने?
शिरोमणि अकाली दल की कौर कमेटी की बैठक बुधवार को हुई थी. इस बैठक में 1 फरवरी से प्रदेश में पंजाब बचाओं यात्रा को निकालने का फैसला किया गया. जिसपर निशाना साधते हुए सीएम मान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि पूरे पंजाब को 15 साल तक हर तरफ से लूटने के बाद अकाली दल के बादल ने बोला बड़ा सच, वोट से पहले पूरे पंजाब में “अकाली दल पंजाब बचाओ” यात्रा शुरू करने का ऐलान.

इसकी माफी फिर कभी मांग लेंगे ये. सीएम मान ने अपने ट्वीट से सीधे तौर पर अकाली दल के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार को लेकर उन्हें घेरने की कोशिश की है. इसके साथ सीएम मान ने सुखबीर सिंह बादल द्वारा कुछ दिन पहले  धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मांगी गई माफी को लेकर भी तंज कसा.

यह भी पढ़ें: Weather Update Today: हरियाणा में लगातार लुढ़क रहा तापमान, पंजाब में घने कोहरे ने थामा जन-जीवन, बारिश का अलर्ट भी जारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *