bijapur three maoist including two women cadre killed in an encounter with police
Bijapur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों (Security Force) के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं. पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ बासागुड़ा (Basaguda) पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बेलम गुट्टा पहाड़ी पर सुबह करीब 8 बजे हुई, यह जगह राजधानी रायपुर (Raipur) से 400 किलोमीटर से ज्यादा दूर है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और सीआरपीएफ की एलिट यूनिट कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (कोबरा) इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकले थे. सुरक्षा बलों को बैलम नेड्रा के जंगल में मैडेड एरियर कमिटी के सदस्यों विनोद वर्मा, राजू पुनेम, विश्वनाथ और गुड्डू तेलम के होने की सूचना मिली थी.
घटनास्थल से विस्फोटक, नक्सल साहित्य भी बरामद
दोनों ही तरफ से चली गोलीबारी के बाद तीन नक्सलियों का शव मिला जिनमें से दो महिलाएं हैं. हथियारों और विस्फोटकों के अलावा नक्सलियों के यूनिफॉर्म, साहित्य और अन्य सामान जब्त किए गए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. हालांकि बाकी नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
इसके पहले 12 जनवरी को हुई थी मुठभेड़
इसके पहले जनवरी में ही बीजापुर पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी जिसमें एक नक्सली मारा गया था जिसके पहचान जन मिलिशिया कमांडर तोया पोटाम के रूप में हुई थी. उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था. यह मुठभेड़ जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार 12 जनवरी की रात को हुई थी. पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि पुसनार के जंगल में नक्सलियों की बैठक चल रही है. बैठक की जानकारी मिलने के पुलिस के अधिकारी और जवान वहां रवाना हुए. जब पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी गोली चलाई.
ये भी पढ़ें– Chhattisgarh: प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर जंगल में लाश को लगाया था ठिकाने, 4 साल बाद पुलिस ने किया पर्दाफाश