Bijapur Naxal Encounter DRG Soldiers killed hardcore Naxalite of Kawasi Pandaru group ANN
Bijapur Naxal Encounter Today: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट में पहल चरण में 19 अप्रैल को मतदान संपन्न हो गया है. चुनाव संपन्न होने के बाद नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों ने क्षेत्र के अंदरुनी इलाकों में एंटी नक्सल अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत बीजापुर जिले में जवानों ने एक हार्डकोर नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराने में सफलता हासिल की है.
जवानों ने मौके पर मारे गए नक्सली का हथियार और विस्फोटक सामान और उनके इस्तेमाल का दैनिक सामान भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतुल- केशामुंडी के जंगलों में डिवीजन सप्लाई टीम कमांडर कवासी पंडरु और उसके साथ दूसरे 15 से 20 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी की टीम और बीजापुर जिला पुलिस बल इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी.
इस टीम का सदस्य है मारा गया नक्सली
रविवार की सुबह करीब 6 बजे केशकुतुल के जंगल में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ करीब 1 घंटे तक चली. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. घटनास्थल पर जवानों के जरिये चलाए गए सर्च ऑपरेश के दौरान एक नक्सली की शव बरामद हुआ.
मुठभेड़ में मारे गए इस नक्सली की शिनाख्ती नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि नक्सली कमांडर कवासी पंडरु के टीम का यह सदस्य है. फिलहाल मुठभेड़ थम चुकी है और जवान नक्सली का शव लेकर कुछ देर में बीजापुर मुख्यालय पहुंचने वाले हैं.
‘नक्सलियों की मूवमेंट सूचना पर हुई कार्रवाई’
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर लोकसभा सीट पर प्रथम चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है और सभी मतदान दल सुरक्षित वापस लौट चुके हैं. खासकर अति संवेदनशील एरिया में चुनाव संपन्न कराने गए मतदान दलों को कड़ी सुरक्षा के बीच वापस मुख्यालय बुला लिया गया है.
ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव संपन्न होने के बाद एक बार फिर से अंदरूनी इलाकों में नक्सली मोर्चे पर तैनात जवानों ने एक बार सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है.
मुठभेड़ को लेकर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिले के सबसे घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र केशकुतुल के जंगल में माओवादी संगठन का सप्लाई टीम कमांडर कवासी पंडरु अपने 15 से 20 साथियों के साथ इलाके में देखा गया है. इसके बाद तुरंत डीआरीज के जवान और बीजापुर पुलिस बल को इस इलाके में सर्चिंग अभियान के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान नक्सलियों साथ जवानों की जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया.
मारे गए नक्सली की नहीं हो पाई है शिनाख्त
एसपी ने बताया कि मारे गए नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन मौके पर नक्सली के पास से हथियार और विस्फोटक सामान बरामद किया गया है. फिलहाल जवान मारे गए माओवादी के शव को लेकर वापस मुख्यालय लौट रहे हैं. उन्होंने बताया कि वापस आने के बाद ही मारे गए नक्सली की शिनाख्ती हो पाएगी.
नक्सलियों ने किया बंद का ऐलान
एसपी ने जितेंद्र यादव कहा कि माओवादी संगठन ने कांकेर जिले में मारे गए अपने 29 साथी नक्सलियों की याद में बंद का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के इस बंद की धमकी को देखते हुए पहले ही जवानों को अलर्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बस्तर में बड़ा हादसा, चुनाव ड्यूटी से लौट रहे CRPF जवानों की बस पलटी, 5 घायल