Fashion

bihar Youth died in Patna road accident people set fire in tractor several shops and vehicles Demolition ann


Patna Road Accident: राजधानी पटना के फतुहां थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित पटना बख्तियारपुर स्टेट हाइवे की फतुहा चौक पर शुक्रवार की रात सड़क हादसा हो गया. इसमें एक युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराने में जुटी है. 

ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार

बताया जाता है कि रात करीब 8:30 बजे एक ट्रैक्टर ने युवक कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. वहीं स्थानीय  लोगों ने आक्रोशित होकर जमकर बवाल किया और ट्रैक्टर में आग लगा दी. साथ ही रोड़ेबाजी भी की. हंगामे के कारण चौराहे के दोनों ओर पुरानी स्टेट हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.

जानकारी के अनुसार एक सीमेंट लदा ट्रैक्टर फतुहां महारानी चौक की ओर से फैक्ट्री एरिया की ओर जा रहा था. इसी दौरान चौराहा पार कर रहा एक युवक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान घटनास्थल के पास के ही नोहट इलाका निवासी स्व नगीना यादव के 26 वर्षीय पुत्र शानू कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद युवक के घर में कोहराम मच गया है. 

घटना के बाद दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़

इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फतुहा पुलिस पहुंची तब तक काफी भीड़ चौराहे पर इकट्ठी हो गई थी. लोगों ने बवाल करना शुरू कर दिया था. आक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया, चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए साथ ही कई दुकानों, वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई. बाद में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद पुलिस ने लाठी चटकाकर भीड़ को तितर बितर किया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *