Fashion

Bihar will Become Like America Union Minister Nitin Gadkari Made Big Announcement in Gaya


Nitin Gadkari News: जब भी अच्छी सड़कों की बात होती है तो हम दिल्ली-मुंबई या बड़े शहरों को याद करने लगते हैं, लेकिन बिहार की भी तस्वीर बदलने वाली है. बड़े शहरों को छोड़िए, आने वाले समय में बिहार अमेरिका के बराबर हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस संबंध में बड़ा ऐलान किया है. बीते गुरुवार (21 नवंबर को नितिन गडकरी गया में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. 

नितिन गडकरी ने कहा कि 2029 में जब भारतीय जनता पार्टी नीत राजग केंद्र की सत्ता में 15 साल पूरे करेगा, तब तक बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे गडकरी ने बोधगया में लगातार दो कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए यह बात कही.

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार सड़क आधारभूत संरचना के मामले में तेजी से प्रगति कर रही है और यह बिहार में भी दिख रहा है. मैं वादा करता हूं कि मौजूदा पांच साल के कार्यकाल के बाद, जब हम सत्ता में 15 साल पूरे कर लेंगे, तो बिहार का सड़क नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा.”

‘बिहार के सड़क नेटवर्क में जबरदस्त सुधार’

नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार के सड़क नेटवर्क में जबरदस्त सुधार हुआ है. राजग सरकार आगे भी विकास के लिए काम करती रहेगी. उन्होंने इस अवसर पर 3,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-20 का बख्तियारपुर-रजौली खंड और रजौली से हल्दिया तक सड़क चौड़ीकरण शामिल है. इससे झारखंड और बिहार के बीच संपर्क बेहतर होगा. नवादा जिले के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.

गडकरी ने हसनपुर से बख्तियारपुर सड़क चौड़ीकरण खंड जिससे नालंदा और पटना जिलों के बीच यात्रियों को लाभ मिलने की उम्मीद है, सहित कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. अन्य परियोजनाओं में 5,100 करोड़ रुपये की लागत से 90 किलोमीटर लंबी मोकामा से मुंगेर सड़क का चौड़ीकरण और 1,250 करोड़ रुपये की लागत से नौ शहरों में 11 रेल ओवर ब्रिज शामिल हैं. गडकरी ने पटना में 10,000 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीनफील्ड रिंग रोड की भी घोषणा की.

यह भी पढ़ें- Chirag Paswan: ‘अगर किसी ने किसी के साथ अन्याय…’, वक्फ बोर्ड पर अब चिराग पासवान का आया बड़ा बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *