Bihar Weather Updates In Temperature Increase In 24 Districts From Today Know Weather Details For Next 5 Days Ann
पटना: प्री मॉनसून के तहत मौसम विभाग ने 23 मई से 26 मई तक राज्य के सभी जिलों में वर्षा का अनुमान लगाया था वह खत्म हो चुका है. इन 4 दिनों के दौरान राज्य के सभी जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की और कुछ जिलों में भारी बारिश भी हुई, लेकिन आज यानी शनिवार से तापमान में बढ़ोतरी के अनुमान लगाए जा रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व के 14 जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की या बहुत हल्की बर्षा या मेघ गर्जन और बिजली चमकने का अनुमान है.
इनमें सीतामढ़ी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर, अररिया,किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल,मधेपुरा और सहरसा जिले शामिल हैं. इन जिलों के अलावा बाकी राज्य के शेष 24 जिलों में बर्षा का कोई अनुमान नहीं है.
इसके साथ ही चिलचिलाती धूप और और तापमान में बढ़ोतरी के भी अनुमान हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज से अगले 5 दिनों तक जिलों में बर्षा का कोई अनुमान नहीं है साथ ही 3 से 4 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी होने के अनुमान हैं, साथ ही कई जिलों में उष्ण लहर और लू चलने की भी संभावना बन सकती है.
शुक्रवार तक 40 डिग्री से नीचे रहा तापमान
हालांकि पिछले 4 दिनों तक तापमान में काफी गिरावट रही थी. बीते शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान डेहरी में 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरे नंबर पर भोजपुर में 37.2 डिग्री तो तीसरे नंबर पर राजधानी पटना में 37 डिग्री तापमान रहा.शेष अन्य जिलों में औसतन 32 डिग्री से 35 डिग्री के बीच तापमान रहा. शुक्रवार को सबसे कम तापमान पश्चिम चंपारण के बाल्मीकि नगर में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पटना समेत कई जिलों में हुई बारिश
बीते शुक्रवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. पटना के अधिकांश स्थानों पर मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा जमुई जिले के झाझा में 53.4, लक्ष्मीपुर में 51.2,गरही में 41 मिलीमीटर बर्षा दर्ज की गई. मुंगेर जिले के तारापुर में 48.8,धरहरा में 38.8, संग्रामपुर 36.2,असरगंज 32.8 मिलीमीटर बर्षा हुई.लखीसराय के चानन में 42.4 मिलीमीटर, कटिहार के अमदाबाद में 38.2 मिलीमीटर, किशनगंज में 36 मिलीमीटर,पश्चिम चंपारण के नौतन में 34 मिलीमीटर, पूर्वी चंपारण के सुगौली में 32.6 मिलीमीटर, शेखपुरा में 32 मिलीमीटर, बांका जिले के शंभूगंज में 30.8, अमरपुर में 30.4 मिलीमीटर,खगरिया जिले के परबत्ता में 28.2 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई.इसके अलावा भी कई जिलों में हल्की और मध्यम स्तर की बर्षा हुई.
इसे भी पढ़ें: Supaul Students Drowned: सुपौल में बड़ा हादसा, तिलयुगा नदी में डूबने से 3 छात्रों की मौत, छुट्टी के बाद सभी चले गए थे नहाने