Fashion

Bihar Weather Update Today 30 August Rain Alert Humid Weather Check Patna IMD Latest Report ANN


Bihar Weather News: बिहार के मौसम में मानसून (Monsoon) एक बार फिर कमजोर हो चुका है. पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य में वर्षा के लिए कोई बड़ी चेतावनी नहीं दी गई है. हालांकि प्रदेश में कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा होगी. खासकर दक्षिण बिहार के जिलों में हर दिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. इसके साथ ही कुछ देर के लिए बादल भी छाए रह सकते हैं.

शुक्रवार (30 अगस्त) को दक्षिण बिहार के जिलों के तापमान में कोई परिवर्तन तो नहीं होगा, लेकिन कहीं हल्की या बूंदाबांदी तो कहीं-कहीं मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार की अल सुबह 4 बजकर 16 मिनट से 7 बजकर 16 मिनट के बीच बक्सर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में हल्की वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. आज-कल के मौसम की बात करें तो प्रदेश में कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं तो कहीं धूप भी देखने को मिलेगा. कोई रेड अलर्ट जैसी चेतावनी फिलहाल नहीं है.

प्रदेश में अभी कमजोर ही रहेगा मानसून

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अभी जो मौसम की परिस्थिति बन रही है उसमें पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवातीय  परिसंचरण के प्रभाव से मध्य और निकटवर्ती उत्तरी खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. संभावना है कि यह पश्चिम और उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा. मानसून द्रोणी रेखा अब सौराष्ट्र, शिवपुरी और अंबिकापुर के गहरे दबाव के केंद्र से होकर बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से राज्य में अगले 5 से 6 दिनों तक मानसून की गतिविधि कमजोर रहेगी.

प्रदेश में किस जिले में कितनी बारिश हुई?

बीते गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 24 घंटे में किसी भी जिले में सक्रिय रूप से वर्षा नहीं हुई. हालांकि मध्यम स्तर से लेकर हल्की वर्षा कई जिलों में हुई है. गया में 46.2 मिलीमीटर, सीवान में 32.6, नवादा में 32.2, नालंदा में 27.4, पटना में 12.4, वैशाली में 8.6, सारण में 7.02, गोपालगंज में 6.4 और औरंगाबाद में 5.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. 

भोजपुर, रोहतास, कैमूर, अररिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा, सुपौल, बांका, पूर्णिया, मुंगेर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, जमुई, लखीसराय, भागलपुर, समस्तीपुर और अरवल में हल्की वर्षा दर्ज की गई है. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य का औसत तापमान 35 डिग्री के करीब रहा.

यह भी पढ़ें- Giriraj Singh: ‘ट्रेन हादसों के पीछे खास समुदाय का हाथ’, ये किसके बारे में क्या बोल गए गिरिराज सिंह?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *