Bihar Weather Update Today 20 February IMD Rain Alert Patna ka Mausam ann
Bihar Weather Update: बिहार में इन दिनों सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है. फरवरी महीने की शुरुआत से ही राज्य के तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई थी. पिछले एक सप्ताह से राज्य में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री के करीब पहुंच चुका है तो न्यूनतम तापमान 12 से 16 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. इसी बीच बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. राज्य के कई जिलों बारिश के साथ तापमान में गिरावट और वर्तमान स्थिति की अपेक्षा अधिक ठंड महसूस की जा सकती है.
आज (20 फरवरी) को दिन के तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. लेकिन, मौसम विभाग ने आज राज्य के दक्षिण पूर्वी इलाके के बांका और भागलपुर जिले में कुछ-कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की या मध्यम स्तर की बारिश होने की चेतावनी दी है. हालांकि कल (21 फरवरी) को बारिश की कोई चेतावनी नहीं है.
न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की आएगी कमी
मौसम विभाग की मानें तो आज शाम से ही न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की गिरावट की संभावना है. आने वाले तीन-चार दिनों में तापमान में गिरावट जारी रहेगी. आगामी 22 और 23 फरवरी को दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों और उत्तर पूर्व के कई जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है. 24 फरवरी के बाद फिर राज्य के मौसम में बदलाव हो सकता है और तापमान में वृद्धि होने की संभावना बन सकती है.
अगले 4 दिनों में मौसम में आएगा बदलाव
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में जम्मू एवं आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से औसत 3.1 किलोमीटर ऊपर मौजूद है. साथ ही एक द्रोणी रेखा गंगिया पश्चिम बंगाल एवं तेलंगाना के बीच समुद्र तल से औसत 0.9 किलोमीटर ऊपर मौजूद है. इन मौसमी कारकों की वजह से आज से अगले चार दिनों तक राज्य के मौसम में बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं.
पटना में सबसे अधिक रहा तापमान
बीते बुधवार को राज्य के तापमान में कोई कमी नहीं बल्कि बहुत हल्की वृद्धि दर्ज की गई. सबसे अधिक तापमान खगड़िया में 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राजधानी पटना में भी 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 29.4 डिग्री सेल्सियस दिन का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
न्यूनतम तापमान में भी कोई विशेष परिवर्तन नहीं आया. सबसे कम न्यूनतम तापमान मोतिहारी में 10.7 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से 15 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान कैमूर में 18.7 डिग्री रहा, जबकि दूसरे नंबर पर राजधानी पटना में 17.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया और रात में भी ठंड का अहसास बहुत कम हुआ.
यह भी पढ़ें: बिहार सरकार की इस खास योजना का 60 हजार लोग उठा सकते हैं फायदा, मिलेगा 2-2 लाख का अनुदान