Bihar Weather Update Heavy rain warning in seven districts patna Gopalganj, Siwan, Saran Bhojpur, Buxar, Kaimur ann
Bihar Weather Update: बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून की गतिविधि 31 जुलाई तक काफी कमजोर रही थी और सामान्य से 37% कम प्रतिशत का रिकॉर्ड दर किया गया था, लेकिन अगस्त महीने की शुरुआत से ही मानसून में बदलाव दिख रहे हैं. राज्य के अधिकांश जिलों में सक्रिय रूप से वर्षा होने लगी है, हालांकि अभी भी सामान्य से कम वर्षा का रिकॉर्ड कई जिलों में दर्ज किया गया है. शनिवार (10 अगस्त) को भी पूरे राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय रहने की संभावना है और राज्य के सभी जिलों में वर्षा दर्ज होने का पूर्वानुमान है.
इन जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज सात जिलों में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी है. इसमे पश्चिमी इलाके के गोपालगंज, सीवान और सारण में बहुत भारी वर्षा दर्ज होने का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और वैशाली में भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है. इन जिलों के अलावे उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में बिजली चमकने और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. सभी जिलों में मध्यम स्तर से लेकर हल्की बरिश दर्ज होने का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग ने आज औरंगाबाद में ऑरेंज अलर्ट के साथ अधिक वर्षा तो सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, गया, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज जिले में वर्षा होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी पटना में भी आज मानसून सक्रिय रहने और मध्यम स्तर से लेकर एक दो जगह पर भारी वर्षा और बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के संख्यात्मक मॉडल के अनुसार पश्चिम झारखंड के पास बना चक्रवातीय परिसंचरण अब दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से औसत 4.5किलोमीटर ऊपर फैला है.
दक्षिण पश्चिम मानसून की अक्षीय रेखा बीकानेर, शिवपुरी, डालटेनगंज दीघा से होकर गुजर रही है, जिसके प्रभाव से अगले 5 दिनों के दौरान राज्य में मानसून की गतिविधि सक्रिय रूप से बनी रहेगी और अगले 5 दिनों तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होंगे बल्कि बहुत हल्की कमी भी होने का पूर्वानुमान है. बीते शुक्रवार को भी राज्य के सभी जिलों में सक्रिय रूप से वर्षा दर्ज की गई. राजधानी पटना और नालंदा सहित कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई . अधिकांश जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज हुई.
सबसे कम अधिकतम तापमान सहरसा में 29.5 डिग्री
प्रमुख रूप से वर्षा नालंदा जिले के नगरनौसा में 96.4 मिलीमीटर के साथ सबसे अधिक वर्षा हुई तो किशनगंज 82.4, पूर्णिया 79.4, राजधानी पटना में भी 72 , गया 69.2 , रोहतास में 65 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई. अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज हुई. वर्षा होने के साथ ही राज्य के तापमान में भी कमी देखी गई. राजधानी पटना में 1.02 डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ 32.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान गोपालगंज और बक्सर में 35.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सबसे कम अधिकतम तापमान सहरसा में 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
ये भी पढ़ेंः Good News: भागलपुर, गया और पटना में लगेगी टेक्सटाइल इंडस्ट्री, मोदी सरकार ने बिहार को दिया तोहफा