Fashion

Bihar Weather Update 8 September 2023 Patna IMD Alert For Rain And Lightning In Bihar Today Ann


पटना: बिहार में बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार (8 सितंबर) को दक्षिण बिहार के चार जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इनमें कैमूर, रोहतास, गया और बांका जिला शामिल है. वहीं औरंगाबाद,  अरवल, जहानाबाद, पटना शेखपुरा, नालंदा, नवादा, भोजपुर और बक्सर जिले में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. उत्तरी बिहार के कुछ-कुछ जिलों में वज्रपात की चेतावनी दी गई है जबकि अधिकांश जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना है.

गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में राज्य के 33 जिलों में मध्यम से लेकर हल्की वर्षा दर्ज की गई है. इनमें सबसे अधिक सुपौल में 53 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा मधेपुरा में 40.6 मिलीमीटर, नालंदा में 35.4, भागलपुर में 30.4, गोपालगंज में 30.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. पटना, वैशाली, कटिहार, खगड़िया, भभुआ, बक्सर, शेखपुरा, लखीसराय, बांका, मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, दरभंगा, गया, नवादा, समस्तीपुर, सीवान, सारण, अरवल,शेखपुरा और बेगूसराय में मध्यम स्तर से लेकर हल्की वर्षा दर्ज की गई है. कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा भी हुई है.

दक्षिण बिहार के तापमान में गिरावट

गुरुवार को वर्षा के साथ तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली. खास कर दक्षिण बिहार के तापमान में ज्यादा गिरावट हुई है. उत्तर बिहार का तापमान सामान्य रहा. राजधानी पटना में 0.7 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य में सबसे अधिक तापमान पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में 37 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान नालंदा जिले में 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान 33 से 35 डिग्री के बीच रहा.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मॉनसून द्रोणी रेखा औसत समुद्र तल पर जैसलमेर, उदयपुर, इंदौर, बैतूल, गोंदिया, रायपुर और गोपालपुर से होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकते हुए औसत समुद्र तल से 2.1 किलोमीटर ऊपर तक फैला है. इसके प्रभाव से आज राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के कई जिलों में वर्षा की संभावना है.

यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: बिहार के मुंगेर में गैंगरेप, महिला के साथ 6 युवकों ने की दरिंदगी, 5 गिरफ्तार, एक अब भी फरार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *