bihar weather news 20 people died due to storm and rain in Nalanda
Bihar Death Due To Rain: बिहार में गुरुवार को कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण 25 लोगों की मौत हो गई. ये आंकड़ा सरकारी है, हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौतें इससे ज्यादा हुईं हैं. आंकड़ों के मुताबिक वज्रपात से नालंदा में 18, सीवान में 02, कटिहार में 01, दरभंगा में 01, बेगूसराय में 01, भागलपुर में 01 और जहानाबाद में 01 व्यक्ति की मौत हुई है.
सबसे ज्यादा नालंदा में 20 लोगों की हुई मौत
नालंदा में गुरुवार भीषण आंधी-तूफान और बारिश के कारण जिले भर में 20 लोगों की मौत हो गई. इसमें अधिकांश की मौत पेड़ गिरने से हुई है. कुछ लोगों ने दीवार के नीचे दब कर भी जान गवां दी है. कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. डीएम के निर्देशानुसार सभी मृतकों का सदर अस्पताल में आज ही पोस्टमार्टम कराया गया. इसके लिए चिकित्सकों की विशेष टीम बनाई गई है. घायलों का इलाज भी टीम बनाकर कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री के आदेशानुसार सभी पीड़ितों को आपदा प्रबंधन के अंतर्गत अनुग्रह अनुदान भुगतान करने की कार्रवाई की जा रही है.
नवादा में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत
वहीं नवादा में आंधी-तूफान के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान 52 वर्षीय राजकुमार प्रसाद के रूप में हुई है. यह घटना अकबरपुर प्रखंड के हनुमानगढ़ में हुई. राजकुमार प्रसाद घर से कुछ दूरी पर थे. तेज आंधी के कारण वह घर लौट रहे थे, इसी दौरान उन पर आकाशीय बिजली गिर गई. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. थाना प्रभारी संजीत राम ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत की पुष्टि की है. किसानों को भी बड़ा नुकसान हुआ है. खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है.
जहानाबाद में रेलवे की बिजली सप्लाई प्रभावित
जहानाबाद में भी तेज आंधी और तूफान का असर देखने को मिला. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. होर्डिंग बैनर टूट गए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के रखे सामान भी आंधी तूफान में उड़ गए. आंधी का असर रेलवे परिचालन पर भी पड़ा. रेलवे की बिजली सप्लाई तार में पोस्टर बैनर के फंस जाने के कारण पटना-गया पैसेंजर ट्रेन को प्लेटफॉर्म से पहले ही रोकना पड़ा.
आरा में दीवार गिरने के कारण दादी और पोते की मौत
उधर बिहार के आरा में भी आकाश में छाए काले बादलों के साथ धूल और भरी तेज आंधी के साथ बारिश और वज्रपात भी हुआ. इस दौरान जिले में अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई. ठनका गिरने से एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई तो बारिश के दौरान अर्ध निर्मित दीवार गिरने के कारण दादी और पोते की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. भोजपुर के कई अन्य इलाकों से भी मौत की खबर है.
लोगों की मौत पर सीएम नीतीश ने जताया दुख
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोगों की हुई मौत पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर आपदा प्रबंधन विभाग के जरिए समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
ये भी पढ़ें: Saharsa News: सहरसा के मत्स्यगंधा झील में गिरी मंडल कारा उपाधीक्षक की कार, वाहन सवार 4 लोग बाल-बाल बचे