Bihar Weather Monsoon 01 July 2024 Chance of Rain Today Kishanganj Madhubani Patna IMD Issues Alert for 72 hours ANN
Bihar Weather Today 01 July 2024: बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. राज्य के सभी जिलों में अब वर्षा होने लगी है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (IMD Patna) के अनुसार आज सोमवार (01 जुलाई) को राज्य के लगभग जिलों में मध्यम स्तर से लेकर भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. हालांकि आज आठ जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण एवं किशनगंज में बहुत ज्यादा भारी बारिश की संभावना है. शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल और अररिया में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा उत्तर एवं दक्षिण बिहार के सभी जिलों में भी मध्यम स्तर से लेकर अधिक वर्षा की संभावना बनी हुई है. सुबह से धूप नहीं निकलने के साथ बद्री नुमा मौसम की संभावना है. सभी जिलों के लोगों को वज्रपात से सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.
अगले 72 घंटों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विश्लेषण के अनुसार समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर पूर्व उत्तर प्रदेश एवं आसपास के बिहार के क्षेत्र में एक चक्रवातीय परिसंचरण मौजूद है जो कि उत्तर ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के पास बने चक्रवाती परिसंचरण से मिलकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से अगले 72 घंटों के लिए राज्य के सभी जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ वर्षा की संभावना बनी हुई है.
राजधानी पटना का कैसा रहा मौसम?
बीते रविवार को राजधानी पटना का तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान रोहतास के डेहरी में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सबसे कम अधिकतम तापमान औरंगाबाद में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार और रविवार के बीच सबसे अधिक वर्षा लखीसराय में 244 मिलीमीटर हुई है.
उधर अरवल में 162 मिलीमीटर, गया के टेकारी में 141, जहानाबाद में 124, जमुई में 121, नवादा में 107, पूर्वी चंपारण में 105, औरंगाबाद में 102, पटना में 89.6 और किशनगंज में 88 मिलीमीटर बारिश हुई है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सर! हमारे बच्चे लापता हो गए हैं… नवादा में एक साथ 5 बच्चे गायब, बिहार पुलिस की उड़ी नींद