Bihar Weather 19 August IMD Alert for Heavy Rain Lightning in 7 Districts East Champaran Siwan Buxar Mausam ANN
Bihar Weather Today 19 August 2024: बिहार में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. आज (19 अगस्त) पूरे प्रदेश में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश की संभावना तो है ही लेकिन सात जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इन सात जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, कैमूर, रोहतास, गोपालगंज, बक्सर और सीवान शामिल है. इसके अलावा अन्य आसपास के जिलों में भी हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना है.
क्या कहता है मौसम विभाग?
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, दक्षिण बांग्लादेश और इसके आसपास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इससे संबंधित चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर फैला हुआ है जिसके धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और बांग्लादेश एवं उससे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल में एक चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र बन जाएगा. इसके बाद यह उत्तर पश्चिम की ओर गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, इससे सटे बिहार, उत्तर प्रदेश एवं निकटवर्ती मध्य प्रदेश से अगले तीन-चार दिनों में बढ़ सकता है.
वहीं एक मॉनसून अक्षीय रेखा बीकानेर, सीकर, औराई, सिद्धि एवं रांची से होते हुए दक्षिण बांग्लादेश के निम्न दबाव वाले क्षेत्र एवं उसके आसपास से गुजर रही है. इसके प्रभाव से अगले 5 दिनों में कई जिलों में भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है. साथ ही आज से तीसरे या चौथे दिन कुछ जिलों में बहुत भारी वर्षा हो सकती है. अगले दो दिनों तक राज्य के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.
सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में हुई बारिश
बीते रविवार को मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में 146 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके बाद भोजपुर में 140 मिलीमीटर और नालंदा में 132.4 मिलीमीटर के साथ बहुत भारी वर्षा हुई है. अरवल में 98.4 मिलीमीटर, पटना में 85.8, सीवान में 78.6, मुजफ्फरपुर में 78.4, बक्सर में 75, मधेपुरा में 74.6, नवादा में 72.2, सासाराम में 70.6, पश्चिम चंपारण में 70.02 और सुपौल में 68.6 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई है. इसके अलावा अररिया, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, वैशाली, समस्तीपुर, जमुई जिले में भी मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई.
बिहार में तापमान की बात करें तो बीते शनिवार की अपेक्षा रविवार को तापमान में कुछ कमी दिखी, लेकिन बहुत ज्यादा बदलाव नहीं रहा. पटना में इसका व्यापक असर देखा गया. राजधानी पटना में 3.5 डिग्री की गिरावट हुई और अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे अधिक तापमान दूसरे दिन भी सीतामढ़ी में 38.1 डिग्री सेल्सियस रहा. आज भी दिन के तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: गोपालगंज में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस गाड़ी डिवाइडर से टकराई, चौकीदार की मौत, SI समेत तीन घायल