Fashion

BIHAR Voter list names Verification started in Nawada by Election Department ann


Nawada Voter List Names Verification: बिहार के नवादा में निर्वाचन विभाग के जरिए वोटर लिस्ट में नाम का सत्यापन का काम शुरू हो गया है. जहां एक ही आदमी के एक नाम और दो जगह पर वोटर आईडी कार्ड है, उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है और एक-एक करके जांच कर लोगों के विरुद्ध नोटिस भेजने का काम भी शुरू कर दिया गया है. पकरीबरावां प्रखण्ड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं का सत्यापन कार्य शुरू कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि सभी बीएलओ को डोर टू डोर जाकर मातदाओं का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है. अगर कोई मतदाता मृत हो गए हों तो उसके लिए पपत्र 7 भरने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता सूची में डेमोग्राफिकल सिमिलर इंट्री की जांच कर सभी मतदाता को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है. किसी भी एक स्थान पर ही नाम होना जरूरी है.

बीपीआरओ ने बताया कि पकरीबरावां प्रखंड में कुल एक लाख 50 हजार मतदाता हैं. इसके अलावा जांच में 941 मतदाता अनुपस्थित थे और 369 मतदाता स्थान बदलकर दूसरे स्थानों पर चले गए हैं. 6160 मतदाता मृत पाए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के मतदाता के परिजनों को डाक के माध्यम से पत्र भेजा गया है. एक नाम और दो जगह पर जिन लोगों का आई कार्ड बना है. उन लोगों को भी नोटिस भेजा जा रहा है.

विधानसभा चुनाव से पहले पूरी तरह वोटर लिस्ट में जिन लोगों का नाम है और जिन लोगों ने फर्जी तरीका से दो स्थानों पर वोटर आईकार्ड बनाए हुए हैं. उन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भी आदेश जारी कर दिया गया है. पहले नोटिस के माध्यम से उनसे जवाब मांगा जाएगा और उन्हें बताया जाएगा कि आपका नाम दो जगह पर है, अगर वह नाम कटवा लेते हैं तो ठीक है और नहीं करते हैं तो उनके विरोध भी आगे की जांच हो रही है. अधिकारी भी करेंगे और निर्वाचन पदाधिकारी के जरिए नाम काट दिया जाएगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *