Fashion

Bihar VIP chief Mukesh Sahani serious allegations against Muzaffarpur SP regarding liquor ban | Bihar Politics: ‘एसपी साहब कलेक्शन में…’, सीएम पर बरसे मुकेश सहनी, कहा


Mukesh Sahani Allegations On Muzaffarpur SP: बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी आज गुरुवार(24 अक्टूबर) को मुजफ्फरपुर के डीहजिवार गांव पहुंचे. सहनी उन घरों में गए, जहां शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां दो लोगों की शराब पीने से मौत हो गई, लेकिन पुलिस अब तक जांच के लिए गांव में नहीं पहुंची है और एसपी साहब थिनर पीकर मौत की बात कर रहे हैं. 

घरों में है शराब की मिनी फैक्ट्री-सहनी

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार असफल हो चुकी है. अब तक सैकड़ों लोग जहरीली शराब पीने से मौत के शिकार हो चुके हैं. उन्होंने भड़कते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर के घरों में शराब की मिनी फैक्ट्री खुली है, लेकिन पुलिस के मुखिया कलेक्शन में लगे हैं. सहनी ने सीधे एसपी पर आरोप लगाया कि वे थाने का जिम्मा कमजोर अधिकारियों को दे रहे हैं या ऐसे अधिकारियों को दे रहे है, जो उनकी चापलूसी में लगे रहते हैं. 

उन्होंने यहां तक कहा कि यहां के एसपी खुद को सरकार से भी ऊपर मानते हैं, उन्हें सरकार के आदेशों की भी चिंता नहीं है, क्योंकि वे कहते हैं कि वे सीएम के खास हैं. सहनी ने नारजागी जताते हुए कहा कि एसपी साहब को अगर थिनर और जहरीली शराब में फर्क नहीं पता चल रहा तो वे मेरे पास आए मैं उन्हें बता दूंगा. उन्होंने शराबबंदी कानून को सही कदम बताते हुए कहा कि इसे सफल करना मुख्यमंत्री का सपना है, लेकिन उनके अधिकारी उनके सपने को पूरा नहीं होने दे रहे. 

‘सीएम शराबबंदी को सफल नहीं कर पा रहे’

सहनी ने ये भी कहा कि अगर सीएम शराबबंदी को सफल नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें कुर्सी छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे कुर्सी नहीं छोड़ेंगे, उन्हें कुर्सी से ही प्यार है बिहार से नहीं. सारण और सीवान में भी शराब पीने से दर्जनों लोगों की हाल ही में मौत हो चुकी है. 

ये भी पढ़ेंः Bihar News: स्मार्ट मीटर के विरोध में मारपीट पर उतर आए जनसुराज के नेता, बिजली विभाग के JE के साथ बदसलूकी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *