Fashion

bihar union minister Chirag Paswan reaction on One Nation One Election Bill | ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल के विरोध पर गरजे चिराग पासवान, कहा


Union Minister Chirag Paswan News: वन नेशन वन इलेक्शन बिल मंगलवार लोकसभा में पेश हो गया है. हालांकि विपक्ष ने पेश किए गए इस विधेयक को खारिज कर दिया है. लोकसभा में इस बिल को लेकर सरकार-विपक्ष में गतिरोध बना हुआ है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया है. इस पूरे मुद्दे पर बिहार के यूवा नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

चिराग ने की बिल की वकालत 

चिराग पासवान ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल की वकालत करते हुए कहा कि हम भी तो क्षेत्रिये पार्टी हैं, जेडीयू भी है. हमे तो नहीं लगता कि इस बिल से छोटी पार्टियां खत्म हो जाएंगी. इसमें परेशानी क्या है, विपक्ष बेवजह इस बिल पर लोगों को गुमराह कर रहा है. इस बिल में कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने आंध्र प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि क्या आंध्र प्रदेश में एक क्षेत्रीय दल की जीत नहीं हुई? 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “मैं यह जानना चाहता हूं कि यह (एक राष्ट्र एक चुनाव) किस तरह संविधान विरोधी है?वे (विपक्ष) इतने समय से केवल रट्टा मार रहे हैं कि यह संघीय ढांचे के खिलाफ है, लेकिन यह कैसे संघीय ढांचे के खिलाफ है यह तो बताएं. अगर देश में एक साथ चुनाव हो रहे हैं तो कैसे संघीय ढ़ांचे पर प्रभाव हो रहे हैं? विपक्ष माहिर है झूठ बोलने में. छोटे दल भी इसका समर्थन कर रहे हैं.अफवाह फैलाना गलत है. आज की तारीख में जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता है.

बिल पर कांग्रेस का क्या है कहना?

बता दें कि कांग्रेस ने इस विधेयक को “असंवैधानिक” बताया है. पार्टी का कहना है कि ये संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि भले ही एनडीए की सहयोगी टीडीपी और जेडीयू इसका खुले तौर पर विरोध न करें, लेकिन वे नहीं चाहते हैं कि यह बिल पारित हो. वहीं बिहार की आरजेडी और वाम दलों ने भी इस बिल का पुरजोर विरोध किया है. 

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: अब सीएम नीतीश की ‘प्रगति यात्रा’ पर भी RJD ने उठाए सवाल, JDU ने कहा- इनको समझ ही नहीं





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *