Fashion

Bihar Union Minister Chirag Paswan performed Chhath Puja 2024 at residence today ANN


Chhath Mahaparv 2024: लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन (7 नवंबर) को पटना में लाखों व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. इस मौके पर पटना में विधायकों, केंद्रीय मंत्रियों और पार्षदों ने भी अपने-अपने घरों में छठ पूजा की. सीएम नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया तो वहीं बिहार के युवा नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी अपने आवास पर परिवार के साथ की छठ पूजा की.

परिवार के साथ चिराग ने की छठ पूजा

इस मौके पर लाल पगड़ी में चिराग काफी जम रहे थे. उन्होंने अपनी मां और अन्य रिश्तेदारों के साथ डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. चिराग ने अपने सिर पर दौरा रखा और लेकर अपने आवास में बने घाट तक गए. उसके बाद डूबते सूरज को उन्होंने भी अर्घ दिया. पूजा संपन्न होने के बाद उन्होंने बिहार और देशवासियों को छठ की बधाई दी. 

सीएम नीतीश कुमार ने भी की छठ पूजा

वहीं सीएम नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. सीएम नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत तमाम मंत्री और राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने अपने परिवार के साथ छठ पूजा की. उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए छठ उत्सव के चार दिन बहुत विशेष होते हैं. छठी मैया की कृपा पूरे बिहार और देश के लोगों पर बरसती रहे. 

वहीं पटना में छठ महापर्व को लेकर गंगा घाटों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. पटना में 20 अधिकारियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा बिहार विशेष सुरक्षा पुलिस बल की 35 कंपनियां और सीआरपीएफ की तीन कंपनियां भी सभी प्रमुख जगहों पर तैनात की गई हैं. लाखों लोगों ने घाटों पर भगवान भास्कर और छठी मईया को पहला अर्घ्य दिया. 

ये भी पढ़ेंः Chhath 2024: 2 लाख लोगों ने बक्सर के गंगा तट पर दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य, चाक चौबंद थी व्यवस्था



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *