Fashion

bihar Toll tax between Patna and Bakhtiyarpur increased from April 1


Bihar Toll Tax: पटना बख्तियारपुर लेन पर दीदारगंज स्थित टोल से गुजरने वाले वाहनों को एक अप्रैल से अधिक टोल चुकाना होगा, क्योंकि बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर पटना से बख्तियारपुर के बीच 181.3 किलोमीटर लंबी चार लेन सड़क पर टोल टैक्स महंगा हो जाएगा. इस मार्ग से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहनों को दीदारगंज स्थित टोल प्लाजा पर पहले की तुलना में 3 से 3.5 प्रतिशत अधिक टोल टैक्स देना होगा.

टोल टैक्स में तीन से साढ़े तीन फीसदी वृद्धि

टोल के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने बताया कि टोल टैक्स में तीन से साढ़े तीन फीसदी वृद्धि की है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आदेश के आलोक में हल्के वाहन के लिए 140 रुपये, 24 घंटे के लिए 210 रुपये और मासिक पास चार हजार 615 रुपये की सुविधा पर उपलब्ध होगी. इसी तरह हल्के व्यवसायिक वाहन के लिए 210 रुपये, 24 घंटे को 315 रुपये और मासिक सात हजार 40 रुपये वसूले जाएंगे.

वहीं ट्रक व बस के लिए 425  रुपये, 24 घंटे को 635 रुपये और मासिक 14 हजार 115 रुपये देना होगा. इसी प्रकार से भारी मशीन व तीन से छह एक्सल वाले वाहन का टैक्स 640 रुपये, 24 घंटे में 960 रुपये और मासिक में 21 हजार 340 रुपये देना होगा. इसी में टॉल क्षेत्र के बीस किलोमीटर के दायरे में रहने वालों को वाहन मालिकों को भी मासिक टॉल टैक्स 350 रुपये देना होगा. 

2024 में भी की गई थी टोल टैक्स में बढ़ोतरी

टोल प्लाजा मैनेजर प्रभाकर सिंह ने ये भी बताया कि सभी प्रकार के सरकारी वाहन, एंबुलेंस, सेना के वाहन, शव वाहन, डाक विभाग के वाहन, पुलिस वाहन आदि को बिना टैक्स दिए टोल पार करने की अनुमति है. बता दें कि वर्ष 2024 में भी टोल टैक्स में करीब ढाई फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. वर्तमान में इस टोल से 24 घंटे में करीब 17 से 19 हजार छोटे-बड़े वाहन गुजर रहे हैं. शादियों का सीजन शुरू होने पर वाहनों की संख्या करीब 20 हजार हो जाती है. सभी वाहनों में फास्ट टैग लगे हैं. इसी के जरिए टोल टैक्स काटा जाता है.

ये भी पढ़ें: पटना के हज भवन में JDU की दावत-ए-इफ्तार, टोपी और सफा भेंट कर CM का रोजेदारों ने किया अभिनंदन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *