bihar Three members of same family died due to lightning in Arwal ann
Arwal News: अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में सोमवार को एक हृदय विदारक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया. आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में अवधेश यादव, उनकी पत्नी राधिका देवी और उनकी 20 वर्षीय बेटी रिंकू कुमारी शामिल है.
दरअसल यह हादसा उस समय हुआ जब अवधेश यादव, उनकी पत्नी राधिका देवी और उनकी 20 वर्षीय बेटी रिंकू कुमारी खेत में चना और गेहूं के बोझे को बारिश से बचाने के लिए खलिहान में इकट्ठा कर रहा था. मौसम अचानक खराब हो गया और तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए तीनों ने पास में रखे पुआल की टाल के नीचे शरण ली, लेकिन तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी और तीनों उसकी चपेट में आ गए.
बिजली गिरने से पुआल में आग लग गई और तीनों जिंदा जल गए. हादसे के बाद आग की लपटें देखकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. इस हादसे ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया, क्योंकि रिंकू कुमारी की शादी 25 अप्रैल को होने वाली थी. परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था और खुशी का माहौल था, लेकिन इस हादसे ने उनकी सारी खुशियों को मातम में बदल दिया.
इधर घटना के तुरंत बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को आग से बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही वंशी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस के साथ मिलकर शवों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: Pashupati Paras: ‘मैने नहीं, एनडीए ने हमसे नाता तोड़ लिया’, बोले पशुपति पारस- हमारी दलितों की पार्टी है इसलिए…