Fashion

Bihar teacher made a wrong comment on PM Modi in front of students in Upgraded Secondary School Gopalganj ann


Teacher Made Wrong Comment: गोपालगंज जिले के भोर प्रखंड के डीह जैतपूरा स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के पदेन अध्यक्ष बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार हैं और उनके क्षेत्र में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ छात्रों को ब्लैक बोर्ड पर पढ़ाया गया है. एक महिला टीचर ने छात्रों को देश के प्रधानमंत्री के बारे में गलत जानकारी ब्लैकबोर्ड पर लिखकर दी है. दरअसल शिक्षिका ने छात्रों को हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद के लिए टास्क दिया था, जिसमें लिखा था “प्रधानमंत्री मोदी 10 वर्षों से देश के लोगों को मूर्ख बना रहे”.

शिकायत शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया मामला

पूरा मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और उनकी शिकायत की. शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और भोरे बीइओ ने शिक्षिका से जवाब-तलब किया. शिक्षिका की ओर से अब तक कोई जवाब विभाग को नहीं दिया गया है. विभाग को उसके जवाब का इंतजार है. मामले को लेकर लोगों ने शिक्षा विभाग से कार्रवाई की मांग की है.

इलाके के लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है. भोरे प्रखंड के डीह जैतपूरा में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के परिजनों का आरोप है कि शिक्षिका सुल्ताना खातून अंग्रेजी का क्लास ले रहीं थी. 5 अक्टूबर को उन्होंने बच्चों को एक अनुवाद दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 वर्षों से लोगों को बना रहे मूर्ख” इस पर इंग्लिश ट्रांसलेशन कर दिखाइए.

बच्चों ने यह बातें अपने-अपने अभिभावकों से कहीं. छात्रों ने परिजनों को बताया कि कुछ दिनों से शिक्षिका के जरिए राजनीतिक व आपत्तिजनक शिक्षा दी जा रही. इस पर अभिभावकों ने इसकी लिखित शिकायत लेकर बीइओ लखींद्र दास के पास दर्ज कराई. हाइ स्कूल के हेडमास्टर रमेश सिंह से संपर्क करने पर उनके जरिए बताया गया कि महिला शिक्षिका अंग्रेजी पढ़ाती हैं. छात्रों ने उनसे शिकायत की थी. उनको पहले भी समझाया गया था.

डीएम ने कहा जांच कर होगी कार्रवाई

इस मामले में बीइओ लखींद्र दास ने कहा कि पढ़ाने के क्रम में प्रधानमंत्री के खिलाफ गलत जानकारी देना एक लोक सेवक को शोभा नहीं देता. इसलिए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है. जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में डीएम प्रशांत कुमार सीएच से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं था. अगर ऐसा है तो यह मामला काफी गंभीर है. स्कूल में इस तरह बच्चों को कुछ गलत बताना सही नहीं है, इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: ‘पार्टी का नाम ही हम है इसलिए…’, बहू को टिकट दिए जाने पर आरजेडी का जीतनराम मांझी पर तंज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *