Fashion

bihar supaul Bus fell into river after broken railing of Kosi Barrage 20 passengers were rescued ann


Bus Fell Into Kosi River: सुपौल जिले से सटे नेपाल के सप्तरी स्थित कोसी बराज पर एक बड़ा हादसा गुरुवार (26 सितंबर) की शाम को हुआ, जब यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर बराज की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई. यह घटना कोसी बराज के गेट नंबर 34-35 के बीच हुई. यहां से बस सीधे नदी में समा गई. बस विराटनगर से उदयपुर के गाय घाट जा रही थी, और इसका नंबर 1 बी 4601 था. सप्तरी के मुख्य जिला अधिकारी मेख बहादुर मगराती ने घटना की पुष्टि की है.

20 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

जिला पुलिस कार्यालय सुनसारी के प्रमुख बिपिन रेग्मी ने बताया कि अब तक बस से 20 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है. बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और बस को नदी से निकालने की कोशिश की जा रही है. पुलिस और स्थानीय अधिकारियों के अनुसार अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बस में कुल कितने यात्री सवार थे.

लोगों ने बताया कि घटना के समय बैराज का गेट नंबर 36 बंद था, जहां यह हादसा हुआ. इस कारण बस में सवार लोगों को नदी के तेज बहाव का सामना नहीं करना पड़ा. प्रशासन ने सबसे पहले बस में सवार लोगों को खिड़की के जरिए बाहर निकाला और फिर क्रेन के जरिए बस को भी बाहर निकाला गया. सप्तरी के मुख्य जिला अधिकारी मेख बहादुर मगराती ने पुष्टि की है कि अब तक 20 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है और उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

 ड्राइवर के मुताबिक बस में केवल 20 ही यात्री थे

मौके पर मौजूद अन्य यात्रियों और ड्राइवर से पूछताछ के बाद पता चला है कि बस में केवल 20 ही यात्री थे. सभी यात्रियों की हालत स्थिर बताई जा रही है, हालांकि कुछ को मामूली चोटें आई हैं. स्थानीय पुलिस और प्रशासन बचाव अभियान में जुटे हुए हैं और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Bihar News: सांसद वीणा देवी के बेटे की मौत मामले में फरार चालक गिरफ्तार, बोले SSP- कबूल की ये बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *