Fashion

bihar six people drowned while bathing during Chhath Puja in Rohtas Three died ann


Rohtas Six people Drowned: रोहतास के तिलौथू थाना क्षेत्र में छठ पूजा महापर्व के दौरान नहाने के क्रम में 4 लोग सोन नदी में डूब गए. इस हादसे में एक की मौत हो गई है, जिनके शव निकाल लिए गए हैं, जबकि एक व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया गया है. अन्य 2 लोगों की तलाश स्थानीय गोताखोरों के जरिए की जा रही है.

घटना तिलौथू थाना क्षेत्र के तिलौथू में घटी. पथरा निवासी पिंटू यादव-35 वर्ष, सुखाडी यादव- पिता-वीरेंद्र यादव, बबलु कुमार 12 वर्ष और विकास यादव- पिता- विजय यादव, पंच सोन नदी में डूब गए. सबसे पहले विकास यादव को घाट पर मौजूद भुलेंटियर और स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया और पीएचसी भेजा गया. विकास की स्थिति अब ठीक है और उसे बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर हॉस्पिटल भेजा गया है.

इसके बाद पिंटू यादव को निकाला गया, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी. पीएचसी के डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पिंटू के भाई सुखाडी यादव और पुत्र बबलु कुमार की खोज अभी जारी है. इस हादसे ने वीरेंद्र यादव के परिवार को उजाड़ दिया है, क्योंकि उनके दो बेटे और एक पोता सब खत्म हो चुके हैं. 

वहीं दूसरी घटना दिनारा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी रामजी सिंह के पुत्र आयुष कुमार (18 वर्ष) और दिनारा थाना क्षेत्र के तुर्की गांव के स्वर्गीय राकेश सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार (22 वर्ष) भी नहाने के क्रम में डूब गए. अभिषेक अपनी मामा के घर आया था. भानस थाना क्षेत्र के बसडीह पुल के समीप चौसा नहर में भी डूबने से मौत हुई है. दोनों का शव निकल कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिए गए है. 

तिलौथू थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय मदद से दो लोगों को निकाला गया, जिनमें एक की मृत्यु हो गई और एक की स्थिति गंभीर देखते हुए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया. दो लोगों की लापता होने की जानकारी भी दी गई है, जिनकी खोजबीन स्थानीय गोताखोरों की मदद से जारी है. 

ये भी पढ़ेंः Bihar News: कटिहार में पटाखा जलाने से लगी आग, घाट पर मची अफरा-तफरी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *