Fashion

Bihar Six people died in Nawada in different incidents ANN


Nawada News: नवादा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार (10 सितंबर) को अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत हो गई. जिले के नारदीगंज व रोह में करंट से दो लोगों की मौतें हुईं. वहीं कौआकोल में आहर में डूबने से एक युवक की मौत हुई. जबकि कौआकोल के एक युवक की पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के सड़क हादसे में मौत हो गई. नारदीगंज में सर्पदंश से एक बालक की मौत हुई है. जबकि रजौली में एक अज्ञात शव भी बरामद किया गया है.

करंट की चपेट में आने से मौत

नारदीगंज थाना क्षेत्र के दलेलपुर गांव में मंगलवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. ग्रामीण सियाशरण यादव के 28 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश कुमार की करंट से मौत हुई.  बताया जाता जाता है कि रामप्रवेश खेत में लगी धान के फसल को देखने के लिए गया था, तभी विद्युत प्रवाहित तार की संपर्क में आ गया और भूमि पर गिर प.ड़ा इसकी खबर मिलते ही लोग दौड़े और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य नारदीगंज लेकर गए। वहां चिकित्सक ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। लोगों में मातम छा गया।

रोह में करंट से बुजुर्ग की मौत

वहीं रोह प्रखंड के खज्जमा गांव में करंट लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है, जहां मृतक की पहचान ब्रह्मदेव राम के रूप में की गई है. बताया जाता है कि वे खेत में काम कर रहे थे. तभी विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गए. जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई है.

आहर में डूबने से युवक की मौत 

कौआकोल प्रखंड के पनसगवा गांव में आहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान छोटू मांझी के रूप में की गई है. लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है.

दिबौर से अज्ञात शव बरामद 

रजौली थाना क्षेत्र के दिबौर गांव के पास पुलिस ने लावारिस अवस्था में एक मृत व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शव को 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रखा गया है, ताकि उसकी पहचान हो सके.

सर्पदंश से बालक की मौत

उधर नारदीगंज थाना क्षेत्र के सिरपतिया गांव में सर्पदंश से एक बालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रामविलास चौहान के पुत्र राजा कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि वह घर में खेल रहा था, तभी सांप ने उसे डस लिया. सदर अस्पताल में बालक को मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन शव को लेकर चले गए. 

कौआकोल के युवक की मौत

वहीं कौआकोल थाना क्षेत्र के पाली पंचायत अंतर्गत मंदरा गांव के एक 20 वर्षीय युवक की सोमवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृत युवक ट्रक में खलासी का काम करता था. परिवार के सदस्यों से मिली के अनुसार मंदरा गांव निवासी सहिंद्र यादव के पुत्र रामानंद यादव को दुर्गापुर में बालाजी कम्पनी के पार्किंग में एक ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. 

ये भी पढ़ेंः Bihar News: मुजफ्फरपुर में कोचिंग सेंटर पर हथियार लेकर पहुंचा छात्र और छात्रा को मार दी गोली, मची अफरा-तफरी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *