Fashion

Bihar Siwan Shobha Yatra DJ Vehicle Came in contact with High Tension Wire One Died 2 Injured ANN


Siwan News: सीवान में शोभायात्रा के दौरान हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से एक डीजे वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना मंगलवार (03 दिसंबर) अल सुबह की है. पीड़िया पर्व (भैया दूज) को लेकर लड़कियों की अलग-अलग टोली सुबह निकली थी. इस दौरान एक टोली दाहा नदी घाट के लिए जा रही थी. इस टोली में शामिल डीजे का वाहन मुफस्सिल थाना इलाके के छोटपुर गांव में हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया और हादसा हो गया.

करंट की चपेट में आने से दो लोग झुलस गए हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 35 वर्षीय प्रकाश यादव के रूप में की गई है. छोटपुर गांव के ही किसी ट्रक मालिक के यहां रहकर वो चालक का काम करता था. आज (मंगलवार) सुबह वो डीजे वाला पिकअप वाहन लेकर गया था. हादसे में जो लोग झुलसे हैं उनमें वीरेंद्र यादव का पुत्र रंजन यादव और छोटपुर गांव की रजल कुमारी है. 

क्या बोले रिश्तेदार?

रिश्तेदार मुन्ना यादव ने बताया कि प्रकाश यादव ट्रक चलाता था. आज ट्रक मालिक ने डीजे वाला पिकअप वाहन पीड़िया में चलाने के लिए भेज दिया था. इसके कारण यह घटना घटी. उन्होंने कहा कि ट्रक मालिक को बार-बार फोन करके बुलाया जा रहा है, लेकिन वह सदर अस्पताल नहीं आ रहे हैं.

क्या बोले थानाध्यक्ष?

घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने फोन पर बताया कि डीजे वाले पिकअप वाहन में करंट आने से चालक प्रकाश यादव की मौत हुई है. हम लोग मामले की छानबीन कर रहे हैं. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई भी करेंगे.

यह भी पढ़ें- Supaul News: हिमाचल प्रदेश में शहीद हुआ बिहार का जवान, पत्नी ने दी मुखाग्नि, टुक-टुक देखता रहा मासूम बेटा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *