Bihar Sisters tied Rakhi to their brothers imprisoned in Nawada Mandal Jail On Rakshabandhan 2024 ann
Sisters Tied Rakhi To Prisoners Brothers: नवादा के मंडल कारा में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही मंडल कारा में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए उनकी बहनों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर जेल प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किया गया था. जेल अधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि सुबह 7:00 बजे से ही बंदियों को वार्ड से बाहर निकाल दिया गया था, ताकि जैसे ही उनकी बहनें आएं, वे अपने भाइयों को बारी-बारी से राखी बांध सके.
राखी बांधने के लिए लगी बहनों की भीड़
जेल प्रशासन की ओर से बंदियों के लिए विशेष भोजन का इंतजाम किया गया था, ताकि पर्व के अवसर पर कैदियों को अपने परिवार की ज्यादा याद ना आए. रक्षाबंधबन पर बंदी भाइयों की कलाई पर स्नेह का धागा बांधने के लिए सुबह से बहनों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिला जेल पर सुबह सात बजे से ही बहनों का आना शुरू हो गया था. ऑनलाइन के अलावा मुलाकात की पर्ची भी लगाई गई थी. बहनों को राखी की थाल के साथ देखकर जेल में बंद कैदी भाई काफी खुश नजर आए.
व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
जिला जेल प्रशासन ने मुलाकात के दौरान व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही बंदी रक्षकों को तैनात किया था, जिससे कि मुलाकात को आई बहनाें को किसी तरह की समस्या न हो. वहीं अधिकांश बंदी दूसरे जिलों के बंद हैं, जिसके चलते यहां बंदी भाइयों से मुलाकात के लिए महिलाओं के आने का सिलसिला सुबह से शुरू हुआ. इनमें से अधिकांश को दोपहर में ही घर लौटना था. प्रशासन ने बहनों की मुलाकात जल्दी कराने की व्यवस्था की थी. जेलों में बहनों को मिठाई और पका हुआ खाना ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. पेठा, फल व पैकेट बंद चीजें ही ले जाने दीं गईं.
ये भी पढ़ेंः Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने पेड़ों को बांधी राखी, पौधारोपण भी किया