Bihar Saran Newly Married Woman Ran Away With Her Lover Husband Caught Her From The Market ANN
Newly Married Woman Ran Away: सारण में एक नवविवाहिता अपने पति को शादी के 25वें दिन ही छोड़कर प्रेमाी के साथ भाग गई. हालांकि पति भी चालाक निकला और प्रेमी संग भाग रही अपनी पत्नी को उसने तरैया बाजार से पकड़ लिया. इस काम में बाजार में मौजूद लोगों ने पति की साहयता की.
पति के साथ बाजार निकली थी महिला
बताया जाता है कि नवविवाहिता अपने पति के साथ बाजार निकली थी. रास्ते में उसने कहा कि आइब्रो बनवाना है, पार्लर जा रही हूं. आप मिठाई लेकर आइए. इसी दौरान नवविवाहिता पति को चकमा देकर प्रेमी के साथ चारपहिया वाहन में सवार होकर भागने लगी. जब पति ने पत्नी को दूसरे की गाड़ी में बैठते देखा, तो वो कार के करीब पहुंचा और कार की चाबी निकाल कर शोर मचाने लगा.
मायके जाने की जिद करती थी नवविवाहिता
पति की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और पुलिस को भी खबर मिल गई. थोड़ी देर में पुलिस भी वहां पहुंच गई. उसके बाद नवविवाहिता, उसके पति और प्रेमी तीनों को लेकर थाने आई. नवविवाहिता के पति ने बताया कि मेरी शादी तरैया थाना क्षेत्र के अरदेवा गांव में 11 मार्च, 2024 को हुई थी. शादी के बाद पत्नी उसे बहला फुसला कर मायके जाने की जिद करने लगी.
मायके वालों ने जबरन कराई थी शादी
तब पति नवविवाहित पत्नी को लेकर ससुराल के लिए निकला था, लेकिन पत्नी ने रास्ते से प्रेमी संग भागने की योजना बना ली थी. इधर, नवविवाहिता ने कहना है कि “हमारे विरोध के बाद भी परिवार और सगे-संबंधियों ने जबरन मेरी शादी करा दी. जबकि, मैं प्रेमी के साथ रहने को तैयार हूं. इसके बाद भी जबरदस्ती होगी, तो सुसाइड कर लूंगी, लेकिन पति के साथ नहीं रहूंगी”. फिलहाल पुलिस सभी से थाने में पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Katihar News: कटिहार में दो बच्चों की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका