Bihar Saharsa Youth Died Due To Drowning In Water On Chhath Puja After Offering Arghya ANN
सहरसा: सत्तर कटैया प्रखंड की औकाही पंचायत के दोरमा साहू टोला वार्ड नंबर 15 में छठ घाट पर पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. सोमवार (20 नवंबर) की सुबह यह घटना हुई है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में की गई है. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व पदाधिकारी मौके पर पहुंचे.
पांच युवकों ने मिलकर पोखर से खोजा मनीष का शव
मृतक मनीष कुमार औकाही पंचायत के दोरमा साहू टोला वार्ड नं 5 का रहने वाला था. वह घर के पास ही पोखर पर अपने परिवार के साथ छठ घाट पर आया था. अर्घ्य देने के बाद स्नान करने पोखर में गया था. काफी देर होने के बाद जब पानी से बाहर नहीं आया तो लोगों को शक हुआ. इसके बाद पांच युवक पोखर में घुसकर खोजने लगे जिसके बाद मनीष का शव मिला.
जिला प्रशासन पर लगाया गया लापरवाही का आरोप
स्थानीय जनप्रतिनिधि अरुण यादव ने बताया कि युवक छठ पर्व मनाने के क्रम में पोखर में स्नान करने गया था. उसी क्रम में पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना को लेकर जिला प्रशासन पर जमकर बरसे. लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से किसी भी छठ घाट पर कोई भी विधि व्यवस्था नाम की चीज नहीं थी.
परिजनों को प्रावधान के अनुसार दिया जाएगा मुआवजा
वहीं, राजस्व पदाधिकारी नवीन कुमार ने इस घटना को लेकर कहा कि जांच की जा रही है. सुबह के समय में यह अप्रिय घटना घटी है. इस संबंध में जो भी होगा आगे की कार्रवाई की जाएगी. युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद मुआवजा का जो प्रावधान होगा उसके अनुसार दिलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में छठ घाट गए दो जुड़वा भाई डूबे, दोनों की मौत, गुस्साए लोगों ने आगजनी कर किया बवाल