Fashion

Bihar Road accident in Buxar 4 killed 3 injured including son and grandson returning from mother cremation ann


Buxar News: बिहार के बक्सर में रविवार की अहले सुबह जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित एनएच-922 हाईवे पर हरिकिशुन पुर गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया. घायलों में भी एक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. सभी लोग एक ही ब्रेजा कार में सवार होकर बिक्रमगंज के शिवपुर हाल्ट से बक्सर के श्मशान घाट अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रहे थे.

कार के परखच्चे उड़ गए

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ. कयास लगाया जा रहा है कि कार चालक को झपकी आ गई और वाहन हाईवे पर खड़े एक ट्रेलर से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची एनएचआई की एंबुलेंस और औद्योगिक थाना की पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया.

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्रमोद सिंह (40 वर्ष), पप्पू सिंह (30 वर्ष) और बंटी कुमार (12 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. बाकी चार घायलों में प्रेमचंद कुमार, प्रताप कुमार और रोहित कुमार के अलावा सोनू सिंह की पहचान हो चुकी है. डॉक्टरों ने घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया है. हालांकि पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजन रमेश कुमार सिंह ने बताया कि बनारस पहुंचने के दौरान एक और की मौत हो चुकी है. रमेश सिंह ने बताया कि बिक्रमगंज से बक्सर आने के दौरान यह हादसा हुआ.

मृतकों के परिजन जब पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो उन्होंने औद्योगिक थाना के SI संजय त्रिपाठी से बताया कि यह सभी एक ही परिवार के सदस्य थे, जो रोहतास जिला के शिवपुर हाल्ट, थाना बिक्रमगंज से यह सभी फुलपतिया देवी के दाह संस्कार करने ब्रेजा कार से बक्सर आ रहे थे. जिसमें दादी और मां के दाह संस्कार करने आ रहे पिता पुत्र की भी मौत हो गई.

हादसे में पिता पुत्र की मौत

मृतको में शामिल प्रमोद कुमार सिंह (40 वर्ष)- पिता मुद्रिका सिंह, बंटी कुमार (12 वर्ष) पिता प्रमोद सिंह, पप्पू सिंह (45 वर्ष)- पिता मदन सिंह, सोनु कुमार सिंह (12 वर्ष)-पिता राजेश सिंह के रूप में हुई है. वहीं घायलों की पहचान रोहित कुमार (14 वर्ष)-पिता मनोज सिंह, प्रेमचंद (20 वर्ष)-पिता हंस लाल सिंह, भोला सिंह (13 वर्ष)- पिता अनिल सिंह के रूप में हुई है.

औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे SI, संजय त्रिपाठी ने भी घटना की पुष्टि फोन पर की. इस दर्दनाक हादसे से रामनवमी के दिन पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

ये भी पढ़ें: रामनवमी पर राममय हुआ पटना, 53 शोभायात्राएं आकर्षण का केंद्र, 2 लाख से ज्यादा लोग लेंगे झांकियों का आनंद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *