Fashion

Bihar RJD Reaction On Suheli Mehta Question Of Rohini Acharya Donate Her Kidney To Lalu Yadav ANN | ‘जिसे किडनी मिली है वो खुश है, BJP चिंता ना करे’


Tejashwi Yadav On Suheli: सम्राट चौधरी के बाद अब बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता (Suheli Mehta) ने भी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) के किडनी देने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव को किडनी दी गई या नहीं इसकी जांच होनी चाहिए. इस पर तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के कई नेताओं ने सुहेली मेहता का जवाब दिया है. आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी के जरिए किडनी देने के आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि ‘जिनको किडनी मिली है वह (लालू यादव) खुश हैं. भाजपा को चिंता करने की जरूरत नहीं है.’

‘ये बयान गिरी हुई मानसिकता को दर्शाता है’

वहीं, सुहेली मेहता के बयान को आरजेडी की राष्ट्रीय प्रवक्ता कंचन यादव ने इसे उनकी गिरी हुई मानसिकता बताया है. उन्होंने कहा कि “यह उनकी गिरी हुई मानसिकता दिखाता है. मैं इस पर कमेंट नहीं करना चाहती थी, लेकिन इनके मानसिकता को जग जाहिर करने के लिए यह कहना चाहती हूं. अरे कहां से आए हैं आप, आपको न डॉक्टर पर भरोसा है, ना इंसानियत पर भरोसा है और ना पिता-पुत्री के रिलेशन पर भरोसा है. कहीं भी रोहिणी आचार्य यह बात नहीं बोल रही है कि किडनी दिए हैं तो हमको वोट दो. वह तो कह रही हैं कि हम अपने पिता के लिए जान देने को तैयार हैं, तो सारण की जनता के लिए 24 घंटे हम अवेलेबल रहेंगे. उनके लिए भी हम जान देने के लिए तैयार हैं.”

सम्राट चौधरी पर भी साधा निशाना

कंचन यादव ने सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं तो इन लोगों को भाव नहीं देती हूं, लेकिन जब इतना सेंसिटिव मामला हो तो बोलना पड़ता है. डिप्टी सीएम है सम्राट चौधरी कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि किडनी के बदले टिकट मिला है, जिनका खुद बीजेपी ने ही कंडेम किया. मैं खुद कई सोर्स पर गई और बीजेपी के कई प्रवक्ता और नेता ने कंडेम किया है कि ऐसा नहीं बोलना चाहिए था. 

 आरजेडी प्रवक्ता सारिका ने पूछे ये सवाल 

वहीं, रोहिणी आचार्य के किडनी डोनेट की जांच के सवाल पर आरजेडी प्रवक्ता सारिका पासवान ने भी सुहेली मेहता से सवाल पूछे हैं. सारिका पासवान ने कहा है कि जिस तरह बीजेपी की प्रवक्ता बोल रही हैं कि रोहिणी जी पर जांच होनी चाहिए कि उन्होंने अपने पिताजी को किडनी डोनेट किया है कि नहीं. इतने बड़े प्रश्न के बाद मेरे मुंह में एक ही सवाल आ रहा है कि जो महोदया बोल रही हैं, वह तुलसी दास मेहता की पुत्री हैं भी या नहीं है. क्योंकि तुलसीदास मेहता जी की विचारधारा और जिस विचारधार पर सोहेली मेहता जी हैं. वह बिल्कुल अलग है तो जांच वहां भी होनी चाहिए. मुझे लगता है जब से यह बीजेपी में गई हैं, एक कमर्शियल सिलेंडर वाले के संपर्क में चली गई हैं और उनके विचार उतने ही फुहार हो गए हैं. 

क्या था सुहेली मेहता का बयान?

दरअसल बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता सुहेली ने रोहिणी आचार्य द्वारा लालू यादव को किडनी डोनेट किए जाने पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि रोहिणी आचार्य क्रेज बटोरने की कोशिश कर रही हैं. इसकी जांच होनी चाहिए कि उन्होंने अपने पिता लालू यादव को किडनी दी भी है या नहीं. उनके इस बयान के बाद आरजेडी नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा और एक के बाद एक आरजेडी नेताओं के इस पर रिएक्शन आने लगे. आरजेडी का कहना है कि ये उनकी गिरी हुई मानसिकता का परिचायक है, इससे पहले बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी किडनी डोनेट पर बड़ा बयान दिया था, जिसकी काफी निंदा हुई थी. 

ये भी पढ़ेंः रोहिणी आचार्य ने नहीं दी लालू यादव को किडनी? BJP का आरोप- सिर्फ सुर्खियां बटोरी जा रही, इसकी जांच हो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *