Bihar rjd mla Tej Pratap Yadav father Lalu Yadav arrived at his residence to recite the Gita path ann
Lalu Yadav At Tej Pratap Yadav Residence: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव को काफी ज्यादा आध्यात्मिक रुचि है. आज बुधवार (04 अगस्त) को तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर भगवत गीता पाठ का आयोजन किया था. तेज प्रताप यादव खुद को कृष्ण का भक्त बताते हैं और समय-समय पर वृंदावन जाकर भगवान कृष्ण के सामने मस्तक झुकाते हैं. ऐसे में जब उनके आवास पर गीता पाठ रखा गया तो उसमें खुद उनके पिता लालू यादव भी पहुंचे.
लालू यादव ने सुना भगवत गीता का पाठ
भगवत गीता पाठ सुनने के बाद लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आज भगवत गीता का पाठ हमने सुना है, बहुत अच्छी चीज है. सभी लोगों को सुनना चाहिए. वहीं लालू प्रसाद यादव ने कहा कि तेज प्रताप यादव आध्यात्मिक हैं, उनकी पूजा पाठ में रुचि रहती है. लालू प्रसाद यादव से जब नीतीश कुमार के महागठबंधन में वापसी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘चलिए’ और आगे बढ़ गए. हालांकि लालू प्रसाद यादव ने इस सवाल को सिरे से खारिज नहीं किया. दरअसल बिहार में इन दिनों चर्चा तेज है कि नीतीश कुमार बिहार में एक बार फिर खेल कर सकते हैं.
बीते दिन मुख्यमंत्री सचिवालय में सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पहुंचे थे, इसके बाद से सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई कि दोनों नेताओं के बीच गुपचुप बात हुई है. हालांकि यह एक औपचारिक मुलाकात थी. एक विभाग से जुड़े बैठक में दोनों नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की थी.
जेडीयू ने बताई मुलाकात की वजह
जेडीयू के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भी तेजस्वी यादव की सीएम से मुलाकात पर साफ कहा कि इसे राजनीतिक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए. कुछ संवैधानिक प्रक्रियाएं होती हैं. कुछ ऐसी नियुक्तियां होती हैं, जिसमें नेता प्रतिपक्ष सीएम से मिलकर अपनी राय और सहमति देते हैं. उसी को लेकर यह मुलाकात हुई थी.
ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav: सृजन घोटाले से लेकर बालिका गृह कांड तक के तेजस्वी यादव ने पलटे पन्ने, बहुत कुछ कह गए