Fashion

Bihar Riga sugar mill will restarted after four years in Sitamarhi CM Nitish kumar it inaugurate ann


Riga Sugar Mill Restar: सीतामढ़ी जिले में चार साल से बंद रीगा चीनी मिल अब चालू हो जाएगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य मंत्री 26 दिसंबर को करेंगे. चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक पी. देवराजुलु ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चीनी मिल का सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और सूबे के दोनों डिप्टी सीएम संयुक्त रूप से करेंगे. तीन वर्षों के बाद इस मिल का विस्तार किया जाएगा. इससे मिल प्रबंधन, किसान व स्थानीय कारोबारी सब को लाभ मिलेगा.

इन चीजों का होगा विस्तार 

मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि विस्तार के क्रम में इस मिल की पेराई क्षमता का विस्तार 5000 टीसीडी से बढ़कर 10000 टीसीडी तक किया जाएगा. डिस्टिलरी का विस्तार 45 केएलपीडी से 545 केएलपीडी तक, बिजली की आपूर्ति 11 मेगावाट से 50 मेगावाट तक करने के साथ ही प्रेस्डमड से 20 टीडीपी सीबीजी (कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट) स्थापित किए जाएंगे.

मुख्य महाप्रबंधक ने यह भी बताया कि पूर्व में जितने भी मजदूर इस मिल में काम करते थे, उन सबों की सेवा की जायेगी। किसी का साथ नहीं छोड़ा जाएगा. सभी कामगार स्थानीय होंगे. उनके कर्नाटक के मिल में 30 प्रतिशत कामगार बिहार के ही है. रीगा चीनी मिल को नए टेक्नोलॉजी से लैस किया जायेगा. इससे पूर्व यहां के किसानों को गन्ना के नए प्रभेद की खेती के लिए बीज उपलब्ध कराने के साथ ही तकनीकी जानकारी भी दी जाएगी. कहा कि यह चीनी मिल चालू होने जा रहा है, इसमें स्थानीय किसान नेता नागेंद्र प्रसाद सिंह का भी पूरा सहयोग मिला है. 

चीनी मिल के नए मालिक ने मरूगेश आर. निरानी ने कुछ माह पूर्व दिसंबर- 2024 में  मिल को हर हाल में चालू करने की घोषणा की थी. वे मेसर्स निरानी सुगर, बंगलोर के चेयरमैन है. अपने वादे के मुताबिक निरानी मिल को नीयत समय पर चालू कराने जा रहे है. 26 को मिल के उद्घाटन के साथ ही क्षेत्र के करीब 40 हजार लोगों को प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा और वे आर्थिक रूप से संबल और खुशहाल होंगे. 

मिल मालिक निरानी करीब 25 वर्षों से चीनी मिल के कारोबार में है. कहते हैं कि वे किसान परिवार से है. इस लिहाज से किसानों की स्थिति जनता हूं. इस क्षेत्र के लोग हार्ड वर्क करते है. उनकी कोशिश राजनीति से दूर रह किसानों के हित के बारे में सोचने की रहेगी. अधिक से अधिक रोजगार देने की पूरी कोशिश करूंगा. इधर, नए मिल मालिक से क्षेत्र के किसानों को काफी उम्मीदें हैं. लोगों को लगता नहीं था कि यह मिल फिर कभी चालू हो पायेगा, लेकिन मिल को खुद के हाथों में लेकर निरानी ने उन तमाम कयासों पर विराम लगा दिया. 

पूर्व के चीनी मिल मालिक द्वारा समय पर किसानों को गन्ना का भुगतान नहीं किया जाता था। इस समस्या का समाधान न जिला प्रशासन और न राज्य सरकार ही कर सकी थी। किसानों के लिए भुगतान एक बड़ी समस्या थी। हालांकि अब किसानों को आसानी से भुगतान की पूरी उम्मीद है। कारण कि कर्नाटक राज्य के मूल निवासी चेयरमैन निरानी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा है कि वे हर सप्ताह गन्ना आपूर्ति के एवज में किसानों को भुगतान करेंगे। मिल मालिक निरानी की माने, तो फिलहाल इस मिल की क्षमता 11 मेगावाट बिजली उत्पादन की है। इसे बढ़ाकर 20 मेगावाट करेंगे। सरकार को भी बिजली की आपूर्ति करेंगे.

अधिकारी लगातार ले रहे मिल का जायजा

26 को सीएम द्वारा चीनी मिल का उद्घाटन करने को लेकर वहां भी प्रबंधन की ओर से तैयारी की जा रही है। डीएम रिची पांडेय समेत अन्य वरीय अधिकारी लगातार मिल में पहुंच कर तैयारी का जायजा ले रहे है। गौरतलब है कि गन्ना  पिछले 4 सालों से मिल के बंद रहने से 40 हजार गन्ना किसानों के साथ हजारों कामगार, छोटे-बड़े दुकानदार, व्यापारी, वाहन कारोबारी, उनसे जुड़े परिवार के कम से कम 5 लाख की आबादी बुरी तरह प्रभावित हुई है। इन सबों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई थी। मिल चालू होने से लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक होगी और पुराने दिन फिर लौट आएंगे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *