Bihar retired sub inspector and his family received death threats in Nalanda
Retired Sub Inspector Threats In Nalanda: बिहार के नालंदा में एक रिटायर्ड दारोगा को धमकी दी गई है. बदमाशों ने एक धमकी भरी पर्ची लिखकर दारोगा के घर के दरवाजे पर चिपका दी है. पूरा मामला सोहसराय थाना इलाके के शृंगारहाट मोहल्ला की है, यहां किराए पर रह रहे रिटायर्ड दारोगा के दरवाजे पर पर्ची चिपका कर अज्ञात बदमाशों ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.
बदमाशों ने की 20 लाख रुपये की मांग
बदमाशों ने दारोगा से 20 लाख रुपये की मांग की है. रिटायर दारोगा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के भंडारी गांव निवासी अर्जुन पासवान हैं. इस मामले को लेकर मंगलवार को पीड़ित सोहसराय थाना पहुंचे, जहां मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टेक्निकल टीम के साथ-साथ आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
पीड़ित रिटायर्ड दारोगा ने बताया कि कुछ दिन पहले वह किराए के फ्लैट में ताला लगाकर पैतृक गांव गए थे. मंगलवार की सुबह फ्लैट पर लौटे तो दरवाजे पर पर्ची सटी हुई थी. पर्ची में लिखा है “आई कील यू पुष्कर आई किल यू फैमिली’, यह कोई बच्चों का काम नहीं है. बचना चाहते हो तो 20 लाख रुपया लेकर 1 जनवरी 2025 को एतबारी बाजार आ जाना”
पर्ची देखने के बाद से परिवार के सदस्य पूरी तरह डरे सहमे हैं. परिजनों ने बताया कि किराए के फ्लैट में वह इसी साल मार्च से रह रहे हैं. बदमाशों ने जिस पर्ची को दरवाजे पर चिपकाया है, उसमें पुष्कर नाम लिखा हुआ है, वह रिटायर दारोगा के पोता हैं. इस पूरे मामले में सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर किया गया है.
थानाध्यक्ष ने मामले में क्या कहा?
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है. टेक्निकल टीम को भी लगाया है. इलाके के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि पर्ची चिपकाने वाले की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी, पीड़ित परिजनों से पूछताछ की जा रही है, पुलिस जल्द इस मामले का खुलसा कर लेगी.
ये भी पढ़ें: ‘ये देखो चोर-चोर, पैसा बांट…’, आरजेडी ने विनोद तावड़े के वायरल वीडियो पर कसा तंज, कहा- बीजेपी को वंशानुगत मिला है.