Bihar Raj Bhavan Issued Letter for Summer Holidays in Government School ACS KK Pathak Tension High
Bihar News: बिहार में शिक्षा विभाग और राजभवन एक बार फिर आमने-सामने होता दिख रहा है. अभी बिहार के सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी हुई थी. 16 मई से ही स्कूल खोले गए हैं. हालांकि राज्य में गर्मी को देखते हुए अब राजभवन से एक पत्र जारी हुआ है कि स्कूलों को बंद किया जाए.
दरअसल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की अवधि को विस्तारित कर जून के पहले सप्ताह तक करने को लेकर राजभवन ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को सोमवार (20 मई) को पत्र लिखा है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के निर्देश पर यह पत्र उनके प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने मुख्य सचिव को लिखा है जो मंगलवार (21 मई) को सामने आया है. इस पत्र के बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को छुट्टी पर विचार करना पड़ सकता है.
.राज्यपाल (बिहार) के प्रधान सचिव ने मुख्य सचिव ,शिक्षा [@BiharEducation_] को ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को विस्तारित करने के लिए संबंध में।।@NitishKumar @sunilkbv pic.twitter.com/R8DsR7nGI8
— Bihar STET|TRE Qualified Team🇮🇳 (@STET_QUALIFIED) May 21, 2024
जारी किए गए पत्र में क्या लिखा गया है?
सोमवार को लिखे गए इस पत्र में कहा गया है, “प्राप्त सूचना के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 मई 2024 तक ही निर्धारित किया गया था. राज्य में भीषण गर्मी पड़ने और विद्यालयों को खोले जाने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सूचना प्राप्त हो रही है. राज्यपाल ने राज्य में भीषण गर्मी एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर इसके बुरे प्रभाव पड़ने के कारण इसे विस्तारित करने का अनुरोध किया है.”
आगे लिखा गया है, “अनुरोध है कि राज्य के विद्यालयों के ग्रीष्मकालीन अवकाश को जून 2024 के प्रथम सप्ताह तक विस्तारित कराने की कृपा की जाए ताकि विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को भीषण गर्मी से हो रही परेशानी से राहत मिल सके.”
बता दें कि स्कूल 16 मई से खुले हैं. ऐसे में एक बार फिर से राजभवन के इस पत्र के बाद देखना होगा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक क्या फैसला लेते हैं. पहले भी राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच टकराव की स्थिति देखी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- KK Pathak News: बिहार में BPSC पास इन शिक्षकों की जाएगी नौकरी? शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन