Fashion

bihar Purnia MP Pappu Yadav Iftar party all religious leaders participated ann


MP Pappu Yadav: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) की ओर से शनिवार को दी गई दावत-ए-इफ्तार में गंगा-जमुनी तहजीब की अद्भुत तस्वीर नजर आई. इस इफ्तार मे मुस्लिम समुदाय के रोजेदारों के साथ-साथ मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च, महर्षि मेही और कबीर पंथ के लोग भी शामिल हुए. सांसद पप्पू यादव ने इस पावन अवसर पर सभी रोजेदारों की गरिमायी उपस्थिति को स्नेह और एकता का संगम बताया.

‘देश के गुलिस्तां में नफरत की कोई जगह नहीं’

उन्होंने कहा, “हमारे देश के गुलिस्तां में नफरत की कोई जगह नहीं है. इस देश की जड़ें आज भी सर्वधर्म समभाव और सार्वभौमिकता से जुड़ी हुई हैं.” उन्होंने सभी के रोजे कबूल होने की दुआ की और इफ्तार के बाद मगरीब की नमाज के लिए उचित व्यवस्था की गई. 

दरअसल रमजान के पाक महीने में भाईचारे और सौहार्द्र को बढ़ावा देने के लिए जिला स्कूल पूर्णिया में भव्य दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इस विशेष अवसर पर सांसद पप्पू यादव भी शामिल हुए और रोज़ेदारों के साथ इफ्तार किया.

सांसद पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि यह दावत-ए-इफ्तार सभी धर्मों और समुदायों के लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास है, ताकि समाज में आपसी सौहार्द बना रहे. रमजान सिर्फ इबादत का महीना नहीं, बल्कि प्रेम, एकता और भाईचारे का भी संदेश देता है. 

जोरों पर है सियासी इफ्तार पार्टी का आयोजन 

आपको बता दें कि रमजान के महीने में हर साल सियासी इफ्तार पार्टी का आयोजन होता है. अब चुकी रमजान खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं, तो नेताओं की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन लगातार हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पूर्णिया में इफ्तार की दावत दी है. सीमांचल मुस्लिम बहुल इलाका होने के कारण इस क्षेत्र में मुसलमानों के हक की बात करना सभी पार्टियों के लिए जरूरी हो जाता है. यही वजह है कि हर पार्टी के नेता यहां पहुंच कर मुसलमानों की तरक्की और समृद्धि की बात करते हैं. 

ये भी पढ़ें: CM Nitish Iftaar party: सीएम नीतीश की इफ्तार पार्टी का बॉयकॉट करेंगे मुस्लिम संगठन, इमारत-ए-शरिया का लेटर जारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *