bihar Purnea MP Pappu yadav Advisor going for Kumbh bath died in car accident five injured In buxar ann
Pappu yadav Advisor Died: बिहार के बक्सर में एक बार फिर बुधवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल को अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. दो लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. मृतक की पहचान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के निजी सहायक आर्यन शर्मा के रूप में हुई है. वहीं घायलों में उनके माता-पिता व अन्य लोग शामिल हैं.
अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्णिया से क्रेटा कार पर सवार होकर आर्यन शर्मा परिवार के साथ कुंभ स्नान करने जा रहे थे, तभी अचानक आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के करीब एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से कार चला रहे आर्यन की मौत हो गई. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से इतनी भयावह हादसा हुआ है, क्योंकि टक्कर के बाद ट्रक चालक करीब छह किलोमीटर तक कार को घसीटता चला गया, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी वजह से एक की मौत हो गई. उन्होंने यहां तक कहा की टक्कर होते ही अगर ट्रक चालक गाड़ी रोक देता तो शायद ये हादसा इतना भयावह रूप नहीं लेता.
धुंध की वजह से कार और ट्रक में टक्कर
इस दुखद घटना पर बक्सर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि धुंध की वजह से एक कार और ट्रक में टक्कर हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना की जांच जारी है. घटना में जो भी पाया जाएगा उसके आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ेंः पटना के बेऊर जेल सुपरिटेंडेंट विधु कुमार सस्पेंड, आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक्शन