Fashion

Bihar Prohibition And Excise Registration Department Released Special Poster on Holi 2025


Bihar News: बिहार में बीते शुक्रवार (14 मार्च, 2025) को कई जगहों पर होली मनाई गई. कई जगह आज (15 मार्च, 2025) भी मनाई जा रही है. इस बीच शनिवार (15 मार्च, 202) को मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर एक पोस्टर को जारी किया है. इसमें बिहार की होली की तुलना दूसरे राज्यों से की गई है.

पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा गया है, “इस होली, रंगों की मस्ती में खोएं, नशे में नहीं. बिहार में होली खुशियों, रंगों और अपनेपन की होती है, नशे की नहीं. शराब से दूर रहें, सुरक्षित त्योहार मनाएं.” विभाग ने सहायता के लिए फोन नंबर 15545 और 1800-345-6268 जारी किया है.

अब समझिए पोस्टर में क्या है…

पोस्टर में दूसरे राज्यों का हवाला देते हुए एक शराबी व्यक्ति को सिर पकड़े हुए दिखाया गया तो वहीं उसके दूसरी तरफ बिहार में खुशी से होली मनाते हुए लोग दिखाए गए हैं. पोस्टर के नीचे में लिखा गया है, “रंगों की फुहार, नशे से इनकार.” बता दें कि बिहार में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस शराब की बिक्री और सेवन को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. होली पर पुलिस शराब की धरपकड़ को लेकर विशेष रूप से सतर्क दिखी.

होली से पहले बरामद हुआ था शराब का जखीरा

होली से पहले बिहार के मुजफ्फरपुर में अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया गया था. शराब माफिया ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए अपने घर में ही गुप्त तहखाना बनाया हुआ था. लाखों रुपये की विदेशी शराब छुपाकर रखी गई थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद रामपुरहरि थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान तीन लग्जरी गाड़ियां भी बरामद हुईं. हालांकि मुख्य आरोपी फरार हो गया. इसी तरह होली को देखते हुए अन्य जिलों में भी इस तरह की कार्रवाई की गई है. कई अन्य जगहों से भी शराब जब्त की गई है.

यह भी पढ़ें: Weather: 3 शहरों में पारा 36 के पार, गोपालगंज, कैमूर समेत 4 जिलों में बारिश की संभावना, जानें मौसम का ताजा हाल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *