bihar Prashant kishor Jansuraaj Party vehicle seized in Sitamarhi 1 lakh 52 thousand rupees recovered from the car ann
Jan suraaj Party Vehicle Seized In Sitamarhi: विधान परिषद (स्नातक) के उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को मतदान होना है. सभी प्रत्याशी चुनाव में बाजी मारने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं. इस बीच, सीतामढ़ी जिला पुलिस ने मंगलवार की देर रात जन सुराज पार्टी की एक गाड़ी जब्त की है. उक्त गाड़ी से 1.52 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. कहा जा रहा है कि पार्टी की ओर से रुपये वोटरों में बांटने के लिए यहां भेजे गए हैं. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है कि उक्त रुपये किस मकसद से लाए गए थे.
गुप्त सूचना पर हुई थी कार्रवाई
बताया जाता है कि डुमरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक लग्जरी कार से पैसों से भरे बैग के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोग जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता हैं. जिस वाहन से पैसे से भरा बैग बरामद किया गया है, उस पर भारत सरकार लिखा हुआ है. गौरतलब है कि विधान परिषद के चुनाव को लेकर गुरूवार को मतदान होना है. हिरासत में लिए गए लोगों पर वोटरों को चुनाव के लिए पैसा बांटने का आरोप लग रहा है.
गौरतलब है कि जन सुराज पार्टी से मुजफ्फरपुर के रहने वाले विनायक गौतम प्रत्याशी हैं. जन सुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर अपने उम्मीदवार के पक्ष में लगातार सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में कैंपेन चला रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई सभाएं की और अपने उम्मीदवार को जीताने को लेकर मतदाताओं से अपील की. पुलिस की इस कार्रवाई को एसपी मनोज तिवारी के निर्देश पर अंजाम दिया गया है.
एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लग्जरी कार में बैठे लोग मतदाताओं के बीच पैसे बांट रहे हैं. इस कार्रवाई में पुलिस को नोटों से भरे बैग के अलावा पंपलेट, चुनाव प्रचार सामग्री समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. जिस कार को पुलिस ने जब्त किया है, वह झारखंड के किसी बड़े अधिकारी की है. हालांकि अब तक उस अधिकारी का नाम पुलिस ने साझा नहीं किया है.
मामले में पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
इस मामले में डुमरा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. बता दें कि तिरहुत स्नातक उपचुनाव चार जिलों को मिलाकर होता है, जिसमें स्नातक मतदाता होते हैं. सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली और मुजफ्फरपुर इन चार जिलों में इस उप चुनाव को लेकर पांच दिसम्बर को वोटिंग है. देवेश चंद्र ठाकुर के जेडीयू सांसद बन जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.
ये भी पढ़ेंः Pappu Yadav: ‘एसपी साहब आप पार्टी मत बनिए…’, पूर्णिया SP के खुलासे के बाद पप्पू यादव के नए तेवर