Sports

Bihar Politics: बिहार में किसके नेतृत्व में चुनाव लडे़गी NDA? चिराग ने खोले पत्ते, कहा- ‘बौखलाहट में न रहे विपक्ष’



Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. प्रदेश में इसी साल सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होना है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल और गठबंधन अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. बिहार में इस समय BJP, JDU, LJP, जीतन राम मांझी की हम और रालोसपा के गठजोड़ वाली NDA सरकार सत्ता में है. जिसके मुखिया JDU नेता नीतीश कुमार हैं. नीतीश कुमार लंबे समय से राज्य की बागडोर संभाल रहे हैं. लेकिन अब अगले चुनाव में एनडीए का चेहरा कौन होगा? इसको लेकर कई तरह की चर्चा चल रही है. यह चर्चा नीतीश की बढ़ती उम्र और बिगड़ती सेहत को लेकर और मौजूं हो जाती है. 

नीतीश के बेटे ने पिता को फेस घोषित करने की मांग की

दूसरी ओर बिहार के 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में खुद नीतीश कुमार ने इस बात की घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी चुनाव है. 2020 के विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में पूर्णिया में आयोजित एक रैली में भावुक होते हुए नीतीश ने इस बात की घोषणा की थी. लेकिन अब जब राज्य अगले चुनाव की तैयारी में जुटी है तो नीतीश की ओर से कई नेता फिर से उन्हें ही चेहरा बनाने की मांग कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों से सक्रिय हुए नीतीश के बेटे निशांत ने खुलकर इसकी मांग भी कर दी है. 

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA का चेहरा कौन

दूसरी ओर विपक्षी दलों का आरोप है कि बिहार में भाजपा बढ़ते प्रभाव से धीरे-धीरे नीतीश कमजोर पड़ते जा रहे हैं. लेकिन यह बात भी सही है कि बिहार में नीतीश से इस समय सबसे बड़े चेहरा हैं. उन्हें दरकिनार करना इतना आसान नहीं. विपक्ष दलों के सवाल पर अभी तक NDA ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. लेकिन बिहार में एनडीए के घटक दल लोजपा के नेता चिराग पासवान ने शनिवार को इस मामले में पत्ते खोल दिए. 

चिराग बोले- बिहार में एनडीए एकजुट हैं, सभी सीटें जीतेंगे

शनिवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भतीजी के शादी समारोह में हाजीपुर पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने साफ-साफ कह दिया कि आने वाले बिहार विधान सभा चुनाव में पूरा NDA एकजुट हैं, और नीतीश जी के नेतृत्व मजबूती से खड़ा हैं. उन्ही के मार्गदर्शन मे चुनाव होगा एवं बिहार के सभी सीट पर NDA का कब्जा होगा.

चिराग ने कहा- विपक्ष बौखलाहट में फैला रही अफवाह

चिराग ने आगे कहा कि विपक्ष बौखलाहट में तरह-तरह की अफवाह फैला रही हैं. खुद RJD और कांग्रेस पार्टी के लोग किधर जायेंगे, उनकी खुद की पार्टी बिखर रही हैं वो किस बैखलाहट में NDA को तोड़ने की बात कर रहे हैं. हमलोग पांच पार्टी एक हैं और एक रहेंगे. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद नन्द राय जी से मेरे पिताजी का घरेलू संबंध हैं मेरे पिता जी के नहीं रहने पर इन्होने गार्जियन की तरह मेरे घर को संभाला हैं.

बिहार में चुनाव से पहले चिराग का यह बयान बड़ा मायने रखता है. क्योंकि पिछले चुनाव चिराग नीतीश कुमार के धूर विरोधी थे. नीतीश जब तक राजद के साथ सत्ता में थे, तब तक चिराग लगातार उनकी नीतियों को लेकर सवाल उठाते नजर आए थे. अब पीएम मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग ने खुद नीतीश के नेतृत्व को स्वीकार किया है. 

यह भी पढे़ं – बिहार में NDA की A टीम तैयार, कैबिनेट विस्तार से सबसे बड़े चुनावी मुद्दे की निकाली काट, समझें समीकरण





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *