Bihar Political Crisis Uddhav Thackeray MP Sanjay Raut on CM Nitish Kumar Target BJP | Bihar Politics: बिहार की राजनीतिक सस्पेंस पर संजय राउत का बड़ा बयान, बोले
Bihar Political Crisis: बिहार में एक बार फिर राजनीतिक उथल-पुथल देखी जा रही है क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने की संभावना है. बिहार में जारी सियासी घमासान पर अब उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है. बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “बिहार में जो चल रहा है, मुझे लगता है वो देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है… एक तरफ आप अयोध्या के राम की बात करते हैं, रामराज्य की बात करते हो, दूसरी तरफ आप बिहार में पलटूराम (नीतीश कुमार) को साथ लेकर जाना चाहते हो…असली पलटूराम बीजेपी के लोग हैं…”
#WATCH छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र: बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “बिहार में जो चल रहा है, मुझे लगता है वो देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है…एक तरफ आप अयोध्या के राम की बात करते हैं, रामराज्य की बात करते हो, दूसरी तरफ आप बिहार में… pic.twitter.com/8Otlh9o0Dl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2024
NDA में शामिल होंगे नीतीश कुमार?
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रमुख नीतीश कुमार जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (RJD) में लौटेंगे. नीतीश कुमार के राजग से हाथ मिलाने के समय के बारे में पूछे जाने पर मांझी ने कहा, ‘‘यह किसी भी क्षण हो सकता है.’’ मांझी ने कहा, ‘‘मुझे शुरू से पता था कि राजद-जदयू की महागठबंधन सरकार गिर जाएगी.’’
बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार के अपना रुख एक बार फिर बदल कर बीजेपी के नेतृत्व वाले राजग में वापसी के संकेतों के बीच सत्तारूढ़ महागठबंधन में अनिश्चितता के बादल छाये हुए प्रतीत हो रहे हैं. बीजेपी के राज्यसभा सदस्य और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजनीति में ‘‘दरवाजे कभी भी स्थायी रूप से बंद नहीं होते.’’ राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता को लेकर जारी अटकलों को उस समय और बल मिला जब नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां राजभवन में आयोजित जलपान समारोह में भाग लिया पर उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव इस समारोह में शामिल नहीं हुए.