Bihar Political Crisis Posters put up outside Jitan Ram Manjhi residence Bihar mein bahaar hai bina Manjhi sab bekar hai
Bihar: बिहार की सियासत ने प्रदेश से लेकर दिल्ली तक हलचल मचा रखी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) महागंठबंधन (Mahagathbandhan) से किनारा करने का मन बना चुके हैं. कहा जाता है कि आपदा में अवसर भी छिपा होता है. ऐसे में अब बिहार की सियासत में जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) की अहमियत बढ़ गई है.
प्रदेश की सियासी आपदा के बीच जीतनराम मांझी की ओर से सरकार में शामिल होने के लिए पार्टी के दो नेताओं को मंत्री बनाने की मांग की गई है. वहीं इन सबके बीच हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी के आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है ‘बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है.
दरअसल, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा नेता श्याम सुंदर शरण ने कहा कि जिस तरह से हमारी पार्टी गरीबों की बात करती है और उनके बीच रहकर काम करती है. ऐसे में हमें लगता है कि हमारी पार्टी के पास कम से कम दो मंत्री पद होने चाहिए. इससे हम जनता को बेहतर सेवाएं दे सकेंगे. कार्यकर्ताओं की आकांक्षाएं पूरी होनी चाहिए. हमारे नेता प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं.
#WATCH | Patna, Bihar: Posters saying ” Bihar mein bahaar hey, bina Manjhi sab bekar hey”, put up outside the residence of Hindustani Awam Morcha (HAM) leader Jitan Ram Manjhi pic.twitter.com/YOYNFycrYK
— ANI (@ANI) January 27, 2024
जीतन राम मांझी के पास चार विधायक
बता दें हम के मुखिया और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पास चार विधायक हैं. मांझी फिलहाल एनडीए में हैं, लेकिन अगर बिहार के सीटों के गणित पर नजर दौड़ाई जाए तो मांझी इस समय बिहार में किंगमेकर की भूमीका में हैं. मांझी को विपक्षी गठबंधन इंडिया की ओर से भी ऑफर दिया जा रहा है. जीतन राम मांझी ने भी शनिवार को अपने विधायकों के साथ मीटिंग की. इस बैठक के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से पीएम के फैसले के साथ होने की बात कही गई.
ये भी पढ़ें- Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार के साथ दो BJP नेता ले सकते हैं डिप्टी सीएम पद की शपथ, सामने आए ये नाम