Bihar political crisis live updates: nitish kumar resign to form Jdu bjp alliance
Nitish Kumar Resignation: नीतीश कुमार आज (रविवार, 28 जनवरी) बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में इस्तीफे को लेकर औपचारिक फैसला लिया जाएगा और इसके बाद नीतीश कुमार राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे.
इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार बीजेपी के सहयोगी से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. नई सरकार में भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. उनके साथ दो बीजेपी नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि नीतीश कुमार के साथ पहले भी सरकार में अहम सहयोगी रह चुके सुशील मोदी और रेणु देवी उपमुख्यमंत्री बनाई जा सकती हैं. नई सरकार में हम के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल होंगे.
नीतीश कुमार का ये कदम बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन के सूत्रधारों में एक हैं.
जेडीयू का कांग्रेस पर निशाना
जेडीयू के वरिष्ठ नेता और नीतीश कुमार के सलाहकार केसी त्यागी ने शनिवार को इसको लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस नेतृत्व के एक धड़े ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बार-बार अपमान किया.”
नीतीश कुमार को लेकर सियासी हलचल के बीच मौजूदा सरकार में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भी बैठक बुलाई. इस बैठक में ज्यादातर विधायकों ने कहा कि सरकार से इस्तीफा देकर सरकार बनाने का दावा पेश करें. हालांकि बैठक में तेजस्वी यादव ने इससे इनकार किया.
क्या है बिहार में सीटों का गणित?
आरजेडी के विधायकों का कहना है कि ‘महागठबंधन’ को बहुमत के आंकड़े को हासिल करने के लिए 8 विधायकों का समर्थन जुटाया जा सकता है. 243 सदस्यीय विधानसभा में जेडीयू के 78 और बीजेपी के 45 विधायक हैं. यह संख्या कुल 123 है. राज्य में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की जरूरत होती है.
वहीं आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल) के 12, सीपीएम के 2, सीपीआई के दो और एआईएमआईएम के एक विधायक हैं. इनकी कुल संख्या 115 है. एक विधायक निर्दलीय हैं.