Fashion

bihar Patna Traffic SP Aparajit Lohan issued challan for vehicles of RJD MLAs mlc | Bihar News: पटना में आरजेडी MLA, MLC की गाड़ियों का कटा चालान, ट्रैफिक एसपी ने कहा


Issued challan For Vehicles Of RJD MLA: पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान आज 19 सितंबर को राजधानी की सड़कों पर एक्शन में दिखे. उन्होंने आरजेडी कार्यालय पहुंचे कई आरजेडी नेताओं की गाड़ियों का चालान काटा. ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आरजेडी कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी मच गई और आरजेडी नेता में काफी गुस्से में दिखे. वहीं ट्रैफिक एसपी ने कहा कि कानून सबके लिए है और कानून इन माननीयों ने ही बनाया है. इसलिए गाड़ी किसी की भी हो, नियम तोड़ने वालों का चालान तो कटेगा ही.

दरअसल गुरुवार को तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यालय से आरजेडी की सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पार्टी के विधायक और नेता आरजेडी कार्यालय पहुंचे थे. उसी समय आयोजित कार्यक्रम के दौरान हड़कंप मच गया. पता चला कि ट्रैफिक एसपी ने कार्यक्रम में शामिल होने आए आरजेडी नेताओं की गाड़ियों का चालान काटना शुरू कर दिया है. पटना के नए ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान खुद सड़क पर उतर आए और आरजेडी कार्यालय के बाहर खड़ी नेताओं की गाड़ियों का ऑन द स्पॉट चालान काटना शुरू कर दिया.

इस दौरान ट्रैफिक एसपी ने विधायकों और एमएलसी की गाड़ियों को भी नहीं बख्शा और खुद ही वहां मौजूद पुलिस अफसरों को गाड़ियों के आगे लगे नेम प्लेट का कवर हटाकर चालान काटने का निर्देश दिया. एक के बाद एक कई विधायकों और एमएलसी की गाड़ियों का चालान काटा गया. ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आरजेडी कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी मच गई. वहीं ट्रैफिक एसपी ने कहा कि ये कार्रवाई आम लोगों की शिकायत पर की जाती है, आगे भी बेतरतीब गाड़ियां देखी गईं तो ऐसी ही कार्रवाई होगी. 

ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने कहना था कि कि कानून सबके लिए है. इसलिए गाड़ी किसी की भी हो, नियम तोड़ने वालों का चालान जरूर कटेगा. इसको लेकर आरजेडी में काफी गुस्सा दिखा. आरजेडी नेताओं का कहना है कि जेडीयू और बीजेपी दफ्तर के बाहर भी गाड़ियां खड़ी रहती हैं, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि ये कार्रवाई सिर्फ आरजेडी नेताओं की ही गाड़ियों पर क्यों? उन्होंने कहा कि चालान बीजेपी और सीएम नीतीश के कहने पर काटा गया है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *