Fashion

Bihar Patna thousands of girl students tied Rakhis to Khan Sir on Raksha bandhan 2024


Girl Students Tied Rakhis To Khan Sir: खान सर पटना के एक ऐसे शिक्षक, जिसके नाम को लेकर ही काफी सस्पेंस है. बहरहाल आज हम उनके नाम को लेकर नहीं उनकी छात्राओं की बात करेंगे. क्योंकि आज रक्षाबंधन का दिन है और आज के दिन खान सर की हजारों छात्राएं उनके सेंटर पर उन्हें राखी बांधने पहुंचती हैं. हर साल की तरह इस बार भी खान सर की कलाई पर हजारों की तादाद में प्यार भरी राखी बांधी गई. 

खान सर को छात्राओं ने बांधी राखी

ये राखियां उन छात्राओं के स्नेह की गवाह हैं, जिनके भविष्य की रक्षा खान सर अपनी तालीम के जरिए करते हैं. खान सर के पास पढ़ाई करके हजारों लड़कियों ने अपना भविष्य संवारा है. यही वजह है कि हर साल रक्षाबंधन पर खान सर के हाथों पर रक्षा कवच राखी का धागा बांध कर उनसे छात्राएं आशीर्वाद लेती हैं.

इस बार भी लगभग 10 हजार राखी खान सर की कलाई पर बांधी गई है, लगभग सात हजार राखी पिछले साल भी बांधी गई थी. रक्षाबंधन के मौके पर खान सर की कोचिंग में पैर रखना भी दुश्वार हो जाता है. छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. अपनी कोचिंग में खान सर क्रिम कलर की शेरवानी और लाल रंग का दुपट्टा डाले हुए राखी बंधवाने पहुंचे थे. हाथ में माइक लेकर वो सबसे बात भी करते हैं कि कोई छात्रा छूटी तो नहीं. खान सर हर एक छात्रा का ख्याल रखते हैं कि सभी राखी बांध कर जाएं. 

पढ़ाने के स्टाइल की होती है तारीफ

बता दें कि खान सर अपने पढ़ाने के स्टाइल के लिए देश-विदेश में चर्चित हैं. अपनी कोचिंग में पढ़ने वाली तमाम लड़कियों को खान सर अपनी बहन कहते हैं. यही बहने अपने खान सर को राखी बांधने पहुंचती हैं. इस दिन कोचिंग में विशेष व्यवस्था की जाती है. खान सर सभी के पास घूम-घूमकर राखी बंधवाते हैं. 

ये भी पढ़ेंः  Rakshabandhan 2024: नवादा मंडल कारा में बंद कैदियों को बहनों ने बांधी राखी, जेल में किए गए विशेष इंतजाम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *