bihar patna people climbed the tower to see their beloved artist allu arjun on Pushpa Part 2 trailer launch Event
Pushpa Part 2 Trailer Launch: पटना के गांधी मैदान में रविवार (17 नवंबर) को पुष्पा-2 के लॉन्च पर अजीब ही नजारा देखने को मिला. पहली बार किसी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर बिहार के लोगों ने दिल खोल कर फिल्म के प्रोड्यूसर और कलाकार का स्वागत किया. गांधी मैदान पुष्पा और श्रीवल्ली के प्रशंसकों से खचाखच भरा हुआ था. इस बीच बैरिकैडिंग को तोड़ कर दर्शक मोबाइल के टावर पर चढ़ गए.
साउथ के दो कलाकारों के लिए बेताब हुई भीड़
लोग अपने पसंदीदा सुपरस्टार को देखने के लिए इतने उत्सुक थे कि उन्हें पुलिस की लाठियों का भी डर नहीं था. कोई लाइट पोल से लटक रहा था, तो कोई 30 से 40 फीट ऊंचे लाइट टावरों पर चढ़कर अपने स्टार की एक झलक पाने की कोशिश कर रहा था. शाहरुख और आमिर खान के पटना आने पर भी ऐसी भीड़ नहीं देखी गई थी, लेकिन साउथ के इन दो कलाकारों के देखने के लिए लोग इतने बेताब और बेकाबू हो गए कि उनको कंट्रोल करने में पुलिस के भी पसीने छूट गए. ये मंजर देख फिल्म के प्रोड्यूसर गदगद हो गए और कहा कि गजब हैं पटना के लोग.
इस तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन और लेखन सुकुमार ने अपने बैनर सुकुमार राइटिंग्स के तहत किया है. वहीं, नवीन यरनेनी और यलमंचली रविशंकर ने अपने माइथ्री मूवी मेकर्स बैनर के तहत फिल्म का निर्माण किया है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ फिल्म 6 दिसंबर 2024 तक सिनेमाघरों में पहुंचेगी.
गांधी मैदान में खचाखट भरी थी भीड़
वहीं फिल्म के ट्रेलर लान्च के मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “पाटलिपुत्र के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पुष्पा 2 फिल्म के लोकप्रिय अभिनेता अल्लू अर्जुन, अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, निर्माता नवीन और रवि के साथ मैं फिल्म के सभी कलाकारों और तकनीशियनों का स्वागत करता हूं…बिहार में फिल्म उद्योग के साथ-साथ पर्यटन के विकास को बढ़ावा देने के लिए आज का कार्यक्रम फिल्म क्रांति के रूप में देखा जाएगा. ऐतिहासिक भीड़ गांधी मैदान में खचाखच भरी हुई थी.