Fashion

bihar Patna Man injured in Holi dispute died after two days during treatment ann


Patna News: बिहार में होली के दिन कई जगहों पर हिंसक घटनाएं हुई, जहां मुंगेर में एक ASI की मौत हो गई तो राजधानी पटना भी आपराधिक मामलों से अछूता नही रहा. पटना में कुर्ता फाड़ होली करने पर विवाद उठा और विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में जम कर रोड़ेबाजी हुई. उसमें कई व्यक्ति घायल हो गए थे. इस घटना में 2 दिनों से जिंदगी मौत से झूझ रहे एक घायल व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई.

दो दिन बाद एक व्यक्ति की मौत

मामला मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के मंशा राम का अखाड़ा इलाके के राधेकृष्ण मंदिर के पास का है, जहां रंग लगाने और कुर्ता फाड़ने के विवाद में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई थी. घटना में कई लोग घायल हो गए थे. अब दो दिन बाद एक व्यक्ति की मौत होने से आज से फिर इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.

पूरी घटना 14 मार्च की दोपहर करीब एक बजे हुई थी, जब होली खेलते समय कुछ युवक आपस में रंग लगा रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने दूसरे युवक का कपड़ा फाड़ दिया और उसे गोदी में उठाकर पटक दिया. इस बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के परिवार के बड़े-बुजुर्ग भी आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते माहौल हिंसक हो गया और दोनों गुटों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले.

इस घटना में काठ के पुल निवासी मुकुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए पटना के राजेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज रविवार को इलाज के दौरान मुकुल ने दम तोड़ दिया. बताया गया है कि सभी युवक शराब के नशे में धुत थे, जिससे विवाद और भड़क गया.

मौत के बाद इलाके में तनाव

इस हिंसक घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले को शांत कराया था. रविवार को मुकुल की मौत होने पर एक बार फिर इलाके में तनाव व्याप्त है और पुलिस कैंप कर रही है.

मेंहदीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि कई नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इलाके में पुलिस सतर्कता बरत रही है और गश्त तेज कर कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में दलित युवक की हत्या मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, होली में डीजे बजाने पर हुआ था विवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *