Bihar Patna Liquor mafia attacked On police team who went to raid against illegal liquor ann
Patna Liquor Mafia: बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए कई साल हो चुके हैं, लेकिन शराब माफिया शराब बेचने और बनाने से बाज नहीं आ रहा हैं. मामला पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थाना क्षेत्र के राघोपुर मुसहरी का हैं, जहां शनिवार को अवैध शराब के खिलाफ छापामारी करने पहुंची पुलिस की टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया.
हमले में एक पुलिसकर्मी घायल
वहीं इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहा हैं, जबकि दो पुलिस वाहन को पूरी तरह से शराब माफिया के जरिए क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास की कई थानों की पुलिस और डीएसपी 2 भी मौके पर पहुंचे हैं, जहां हमलावर शराब माफिया की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार रानीतालाब थाना की पुलिस को सूचना मिली की होली के पर्व को लेकर राघोपुर मुसहरी में अवैध रूप से शराब का कारोबार और देसी शराब बनाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस टीम राघोपुर मुसहरी पहुंची और छापेमारी करने लगी, तभी अचानक शराब माफिया के जरिए पथराव कर दिया गया.
गांव में कैंप कर रही है पुलिस की टीम
इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि दो पुलिस वाहन पर भी हमला किया दिया गया. दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पाली अनुमंडल के कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां मुसहरी में पुलिस के टीम के जरिए छापेमारी की जारी है. पुलिस फिलहाल गांव में कैंप कर रही है.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव ने महिला दिवस पर कर दिया बड़ा ऐलान, ‘माई-बहिन मान’ योजना के बाद अब ‘BETI’ स्कीम